Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
05-Dec-2019

एक शादी समारोह में करण अर्जुन फिल्म के गीत "मुझको राणा जी माफ़ करना" पर ठुमके लगाकर चर्चा में चल रही प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी का एक और वीडियो वायरल हो गया। इसमें वे डांस करने के साथ साथ गाना भी गा रही हैं। ये आयोजन उनके सरकारी आवास पर आयोजित किया गया । जिसमें मंत्री बधाई गीत गा रही है और परिवार की महिलाओं के साथ डांस कर रहीं हैं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। मंत्री इमरती देवी ने मीडिया को खुद आयोजन की वजह बताई। उन्होंने बताया कि 30 नवम्बर को वो नानी बन गई है उनकी बेटी ने एक बेटी को जन्म दिया है जिसकी ख़ुशी में वे ये सब कर रही हैं । मंत्री इमरती देवी ने अपने फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट डालकर कहा बेटी जीवन का आधार है, बेटी के जन्म पर में खुशियां मनाएं और मिठाई बांटे। बहरहाल कोई भले ही वायरल वीडियो पर कमेन्ट करे या मंत्री को ट्रोल करे लेकिन अपने सहज और सरल देसी अंदाज के लिए जानी जाने वाली कमलनाथ की सिंधिया समर्थक मंत्री का अपना अलग ही अंदाज है। जिसे वो दिखाने पर चूकती नहीं हैं।