Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
06-Dec-2019

1 मध्यप्रदेश में प्याज की कीमत लगातार रुला रही है. 15 दिन के भीतर ही प्याज के दाम 50 रुपए किलो तक बढ़ गए हैं. रोजाना 10000 कुंटल की आवश्यकता है लेकिन आवक सिर्फ 600 क्विंटल हो रही है. देशभर में प्याज की 60 फीसदी फसल बर्बाद हो गई है इस कारण प्याज के दाम अनियंत्रित हो चुके हैं. 2 रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कटौती का सिलसिला रोक दिया है. आरबीआई ने बढ़ती महंगाई दर को नियंत्रित रखने की कोशिशों को अर्थव्यवस्था में जारी सुस्ती पर तरजीह दी है. गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई में हुई मौद्रिक नीति समिति की बैठक में रेपो रेट को 5.15ः और रिवर्स रेपो रेट को 4.9ः पर बरकरार रखने का फैसला किया गया है. 3 लगातार दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट घटाए जाने पर आर्थिक विशेषज्ञों ने चिंता जताते हुए कहा है कि 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था के लिए अब 15ः तक ग्रोथ रेट की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वर्तमान विकास दर के आधार पर लक्ष्य को निर्धारित समय में प्राप्त करना संभव नहीं है. 4 पीएनबी के साथ 14000 करोड रुपए से अधिक की धोखाधड़ी करके देश से भागे हीरा कारोबारी नीरव मोदी को मुंबई की एक विशेष अदालत ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कर दिया है. अब मोदी की संपत्ति जप्त हो सकेगी. 5 पेट्रोल के दाम में एक महीने बाद उपभोक्तओं को मामूली राहत मिली है. तेल विपणन कंपनियों ने पांच नवंबर 2019 के बाद पहली बार शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में पांच पैसे, कोलकाता में सात पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में सात पैसे प्रति लीटर की कटौती की.