Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
07-Dec-2019

1 मारुति सुजुकी इंडिया ने 63000 से ज्यादा कारें वापस मंगाई हैं. इनमें से अधिकांश कारें सियाज के कुछ पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड मॉडल, अर्टिगा और एक्सएल-6 मॉडल की हैं. बताया जाता है कि इनके मोटर व्हीकल जनरेशन यूनिट में कमी की जांच के बाद रिप्लेसमेंट मुफ्त किए जाने की योजना है. 2 वोडाफोन - आइडिया का लगातार बढ़ता घाटा कंपनी को बंद होने की कगार पर पहुंचा रहा है. इस मामले में चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा है कि वह इस कंपनी में और ज्यादा पैसा निवेश नहीं करने वाले हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार ने राहत नहीं दी तो वोडाफोन - आइडिया जैसी कंपनियां बंद हो जाएंगी. 3 जीएसटी कलेक्शन में लगातार गिरावट के कारण सरकार कपड़े - फूड आइटम और अन्य पर जीएसटी की दर बढ़ा सकती है. इसके चलते अब ऐसे उत्पाद भी जीएसटी के दायरे में आ सकते हैं जिन पर पहले टैक्स नहीं लगाया जा रहा था. 4 ऑटो सेक्टर में मंदी का दौर जारी है ऑटो पार्ट्स का कारोबार 10ः घट गया है जिससे 6 माह के भीतर ही एक लाख लोगों की नौकरी चली गई है. यह पहला मौका है जब ऑटो उपकरण उद्योग के कारोबार में इतनी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. 5 प्याज की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी पर सड़क से संसद तक में हल्ला मचा हुआ है. जनता बेहाल है तो विपक्ष सरकार को घेर रही है, वहीं सरकार के मंत्रियों ने कीमतों पर लगाम लगाने में हाथ खड़े कर दिए हैं. ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह ने खुद इस मोर्चे को संभाल लिया है.