1 देश की राजधानी दिल्ली में हुए एक बड़े अग्निकांड में उपहार कांड के 22 साल बाद अनाज मंडी इलाके में बैग बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से 43 मजदूरों की मौत हो गई और अनेक घायल हो गए. बताया जाता है कि बिना अनुमति के यह फैक्ट्री एक सकरे इलाके में चल रही थी जिसमें आग से तो केवल 5 लोगों की मौत हुई बाकी 38 की मौत गैस चेंबर बनी इमारत में दम घुटने से हो गई, क्योंकि निकलने का रास्ता नहीं था. 2 देश में महिलाओं और बच्चियों के साथ दरिंदगी का सिलसिला थम नहीं रहा है. बिहार के मुजफ्फरपुर में एक प्रॉपर्टी डीलर राज किशोर राय के बेटे राजा राय ने घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म करने की कोशिश की और नाकाम रहने पर उसे केरोसिन डालकर जला दिया. युवती की हालत गंभीर है. हैवानियत की यह घटना जिस वक्त हो रही थी वहां उपस्थित अन्य किरायेदारों ने अपना कमरा बंद कर लिया था. 3 7 साल पहले हुए निर्भया कांड के दोषी पवन को रविवार देर रात मंडोली जेल से तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. मंडोली में फांसी की व्यवस्था नहीं है इसलिए पवन को जेल नंबर 2 में रखा गया है. इस शिफ्टिंग के बाद अब यह उम्मीद लग रही है कि निर्भया के दोषियों को शीघ्र ही फांसी दे दी जाएगी. 4 लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक प्रस्तुत होने से पहले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा है कि यदि यह विधेयक पारित होता है तो यह गांधी पर जिन्ना के विचारों की जीत होगी. भाजपा के पास लोकसभा में इस विधेयक को पारित कराने के लिए पर्याप्त संख्या है किंतु राज्यसभा में यह विधेयक अटक सकता है. 5 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पुणे में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी से मिलकर उनका हालचाल जाना. वहीं एक कार्यक्रम में उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि महिलाएं सुरक्षित महसूस करें इसके लिए पुलिस को प्रयास करने चाहिए. 6 देश में नदियों को आपस में जोड़ने की कोई भी परियोजना कार्यान्वयन के स्तर पर नहीं पहुंची है. जल संसाधन - नदी विकास एवं गंगा संरक्षण विभाग ने संसद की एक समिति को यह जानकारी देते हुए कहा है कि नदियों को जोड़ने के लिए राज्यों के बीच सहमति बनाने के प्रयास तेज किए जाने चाहिए. 7 सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर स्वस्थ होकर 28 दिन बाद अस्पताल से घर लौट आई हैं. 90 वर्षीय लता मंगेशकर ने अपने स्वास्थ्य के लिए चिंता करने वाले सभी प्रशंसकों को धन्यवाद दिया है और डॉक्टरों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है. 8 अयोध्या में राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब अयोध्या के विकास की 50000 करोड़ रुपए की परियोजना तैयार की गई है. इस पर दो चरणों में काम पूरा किया जाएगा. 67 एकड़ में राम मंदिर बनेगा वहीं सरयू नदी के किनारे इक्ष्वाकु पूरी शहर बनाया जाएगा. यहां पर भगवान राम की 251 मीटर ऊंची प्रतिमा लगेगी और एक हाईवे को छह लेन और 2 को चार लेन बनाया जाएगा ताकि प्रमुख मार्गों से लोग अयोध्या पहुंच सकें. 9 हांगकांग में आजादी आंदोलन को सोमवार को 6 माह पूरे हो गए, इस सिलसिले में रविवार को लाखों प्रदर्शनकारियों ने रैली निकालकर चीन को चेतावनी दी कि है कि वह राजनीतिक संकट दूर कर ले अन्यथा आंदोलन और उग्र होगा. 10 ब्रिटेन में 12 दिसंबर को होने वाले आम चुनाव के सिलसिले में प्रचार करने से पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी महिला मित्र केरी सायमंड्स के साथ नजदीक स्थित स्वामीनारायण मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और भारतीय मूल के लोगों से चुनाव में समर्थन मांगा.