1 1947 में आए शरणार्थियों को नागरिकता मिली - शाह गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा में चर्चा के लिए पेश किया। इस दौरान विपक्ष ने बिल का विरोध किया। शाह ने कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। 2 कर्नाटक - येदियुरप्पा सरकार को मिला पूर्ण बहुमत कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। भाजपा ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस को 2 सीटों पर जीत मिली है, वहीं होसकोटे सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। उपचुनाव में इस जीत के साथ ही राज्य में भाजपा की 4 महीने पुरानी येदियुरप्पा सरकार सुरक्षित हो गई है। 3 केंद्र सरकार 10-15 उद्योगपतियों की - राहुल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को हजारीबाग के बड़कागांव में चुनावी रैली की। राहुल ने कहा कि केंद्र में 10-15 उद्योगपतियों की सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अडाणी-अंबानी से गले मिलते हैं। राहुल ने तंज किया, ष्प्रधानमंत्री का चेहरा टीवी पर दिखता है। यह फ्री में नहीं होता। इसके लिए बड़े-बड़े उद्योगपति पैसे देते हैं।ष् 4 अब कांग्रेस और जेडीएस लोगों के साथ विश्वासघात नहीं कर सकेगी- मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बरही में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने झारखंड के हजारीबाग में कहा- आज कर्नाटक के लोगों ने सुनिश्चित कर दिया है कि अब कांग्रेस और जेडीएस वहां के लोगों के साथ विश्वासघात नहीं कर पाएगी। अब कर्नाटक में जोड़-तोड़ वाली नहीं, वहां की जनता ने एक स्थिर और मजबूत सरकार को ताकत दे दी है 5 बढ़ी हुई फीस को लेकर जेएनयू छात्रों का राष्ट्रपति भवन तक मार्च राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने की जिद को लेकर जेएनयू के छात्रों ने सोमवार को हॉस्टल फीस बढ़ाने के विरोध में राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला। इस बीच पुलिस और छात्रों के बीच टकराव की स्थिति बनी। पुलिस ने लाठीचार्ज किया। 6 डोपिंग के कारण रूस पर 4 साल का बैन वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी ने सोमवार को रूस पर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया। रूस अब 2020 में जापान ओलिंपिक और 2022 में कतर में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाएगा। साथ ही वह विंटर ओलिंपिक और पैरालिंपिक में भी भाग नहीं ले सकेगा। 7 अयोध्या - हिन्दू महासभा ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका की दायर अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सोमवार को हिंदू पक्ष की तरफ से पहली पुनर्विचार याचिका दाखिल हुई। अखिल भारतीय हिंदू महासभा की तरफ से वकील विष्णु शंकर जैन ने यह याचिका दायर की। याचिका में मस्जिद बनाने के लिए मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ जमीन देने का विरोध किया गया है। 8 दिल्ली में बढ़ी प्याज की आवक दिल्ली में स्थानीय उपज की आवक बढ़ने के साथ ही विदेश से आयात होने के बाद प्याज की थोक कीमतों में सोमवार को कुछ कमी देखने को मिली. अफगानिस्तान और तुर्की से भी प्याज यहां पहुंचा है... प्याज मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा, श्प्याज की 24,000 बोरियां आजादपुर मंडी में पहुंची हैं, जिनमें से प्रत्येक बोरी में 55 किलो प्याज है. 9 अल्पसंख्यक विरोधी मोदी सरकार - अधीर रंजन सोमवार को मोदी सरकार की ओर से गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में दूसरी बार नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 पेश किया। इस बिल का कांग्रेस समेत 11 विपक्षी दलों ने विरोध किया है। विपक्षी सदस्यों के हंगामें के बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह विधेयक केवल देश में अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाने का जरिया है। 10 सेंसेक्स 42 अंक चढ़कर 40487 पर बंद शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन फायदे में रहा। सेंसेक्स 42.28 अंक की बढ़त के साथ 40,487.पर बंद हुआ।निफ्टी की क्लोजिंग 16 प्वाइंट ऊपर 11,937पर हुई।