1 ऑल असम स्टूडेंट यूनियन (आसु) ने मंगलवार को गुवाहाटी में 11 घंटे का बंद बुलाया। इसकी वजह सोमवार रात लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक का पास होना है। छात्र संगठन के विरोध के समर्थन में बाजार बंद रहे, जबकि डिब्रूगढ़ और जोरहाट में प्रदर्शन के दौरान आगजनी भी हुई। आसु के आह्वान पर सुबह 5 बजे से शाम 4 बजे तक बाजार बंद रखे जाने की बात कही गई। 2 केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 लोकसभा में पेश किया. भारी विरोध के चलते इस विधेयक को पेश करने के पक्ष में 293 और विरोध में 82 वोट पड़े. बाद में गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने धार्मिक आधार पर देश को बांट दिया था. उन्होंने कहा कि विधेयक मुस्लिम विरोधी नहीं है. 3 गृहमंत्री अमित शाह ने इस बिल पर पूर्वाेत्तर के लोगों की आशंकाएं दूर करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि संविधान की छठी अनुसूची में शामिल असम - मेघालय - मिजोरम और त्रिपुरा के जनजातीय इलाकों पर प्रस्तावित कानून लागू नहीं होगा. 4 सदन में बहस के दौरान उस समय सरगर्मी देखने को मिली जब एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने नागरिकता संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान विधेयक की कॉपी ही फाड़ दी. आसंदी पर बैठी सांसद रमा देवी ने उनकी इस हरकत को कार्रवाई से बाहर निकालने का आदेश दिया. ओवैसी ने कहा कि हमने जिन्ना को नकारा और आजाद को चुना, हमारा हिंदुस्तान से 1000 साल का संबंध है, आखिर सरकार को मुस्लिमों से इतनी समस्या क्यों है. 5 दिल्ली के निर्भया कांड के आरोपियों को किसी भी वक्त फांसी की सजा दी जा सकती है. तिहाड़ जेल में फांसी घर की सफाई की जा रही है. दोषियों से कोई काम नहीं लिया जा रहा है. उनका रोज मेडिकल चेकअप भी हो रहा है. चारों दोषियों के साथ 24 घंटे दो जवान तैनात किए गए हैं. 6 तेलंगाना विधानसभा चुनाव में प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार में कहा कि झारखंड में 2014 के बाद से बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं, जबकि दशकों तक कांग्रेस और उसके साथियों ने यहां नक्सलवाद और राजनीतिक अस्थिरता को बढ़ावा दिया. 7 बॉलीवुड की फिल्म पानीपत पर राजस्थान में सियासत शुरू हो गई है. राजस्थान में धुर विरोधी माने जाने वाले बड़े नेता फिल्म के विरोध में एकजुट हो गए हैं. सोमवार को भरतपुर में कई नेताओं ने फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किया. जिसके चलते प्रदेश में अनेक सिनेमाघरों में इस फिल्म को बैन कर दिया गया. 8 कर्नाटक में उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की भारी जीत हुई है. पार्टी को 15 में से 12 सीटों पर जीत मिली है और अब उसकी संख्या 117 पहुंच गई है. विपक्षी कांग्रेस को मात्र 2 सीटों पर जीत मिली है, जबकि एक सीट पर भाजपा के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. कर्नाटक में कांग्रेस के घटिया प्रदर्शन के बाद सिद्धारमैया ने इस्तीफा दे दिया है. 9 न्यूजीलैंड के व्हाइट आईलैंड में ज्वालामुखी के फूटने से 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 1000 पर्यटकों समेत ग्यारह सौ लोग आसपास के इलाकों में फंस गए हैं. इस मामले में बचाव के लिए जो साथ हेलीकॉप्टर भेजे गए थे उनमें से केवल एक ही लैंड कर सका और 18 लोगों को बचा लिया गया. 10 फिनलैंड में 34 वर्ष की सना मरीन दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनी हैं. यहां पर हुए चुनाव में महिलाओं के नेतृत्व वाली पांच पार्टियों ने मिलकर सरकार बनाने की घोषणा की. 11 चीन में सभी सरकारी दफ्तरों में विदेशी कंप्यूटर - उपकरण हटाने और 3 साल में स्वदेशी टेक्नोलॉजी को लागू करने का फरमान जारी किया गया है. इस आदेश के बाद वर्ष 2022 तक चीन में सभी सरकारी दफ्तरों में कंप्यूटर - उपकरण देसी तकनीक से चलाए जाएंगे.