Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
10-Dec-2019

1 नागरिकता बिल- समर्थन के बाद बैकफुट में शिवसेना शिवसेना ने मंगलवार को कहा कि जब तक लोकसभा में पूछे गए हमारे सवालों के जवाब नहीं मिलते, हम नागरिकता संशोधन बिल का राज्यसभा में समर्थन नहीं करेंगे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम यह धारणा बदलना चाहते हैं कि बिल का समर्थन करने वाले और भाजपा ही देशभक्त हैं। 2 हम ‘मेक इन इंडिया’ से ‘रेप इन इंडिया’ की तरफ जा रहे - अधीर रंजन लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने उन्नाव दुष्कर्म का मुद्दा उठाया। शून्य काल में चर्चा के दौरान चौधरी ने कहा कि कठुआ से उन्नाव तक दुष्कर्म के कई मामले सामने आ चुके हैं। हम धीरे-धीरे ‘मेक इन इंडिया’ से ‘रेप इन इंडिया’ की तरफ बढ़ रहे हैं। 3 नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध ऑल असम स्टूडेंट यूनियन ने मंगलवार को गुवाहाटी में 11 घंटे का बंद बुलाया। इसकी वजह सोमवार रात लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक का पास होना है। छात्र संगठन के विरोध के समर्थन में बाजार बंद रहे, जबकि डिब्रूगढ़ और जोरहाट में प्रदर्शन के दौरान आगजनी भी हुई। 4 उन्नाव रेप केसरू विधायक सेंगर पर 16 दिसंबर को फैसला भाजपा के निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर द्वारा 2017 में उन्नाव में एक युवती को अगवा किए जाने और उससे दुष्कर्म के मामले में तीस हजारी कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. इस मामले में कोर्ट का फैसला 16 दिसंबर को आ सकता है 5 अमेरिकी आयोग ने की अमित शाह पर बैन की मांग लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद अमेरिका के एक अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर बयान जारी किया है, जिसमें उनपर बैन लगाने की मांग की है. इस मसले पर अब भारत के विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया है और कहा है कि इस संस्थान का जो ट्रैक रिकॉर्ड रहा है, उससे वह चौंके नहीं हैं. फिर भी वह उनके इस बयान की निंदा करते हैं. 6 नोटबंदी से काला धन खत्म हुआ -सरकार वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ नोटबंदी के सकारात्मक प्रभाव के बारे में ठाकुर ने बताया कि 1000 और 500 रुपये के नोटों के विमुद्रीकरण के बाद आतंकवादियों के पास पड़ी अधिकतर नकदी बेकार हो गयी. 7 जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर खेती के लिए बुलेटप्रूफ ट्रैक्टर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांबा सेक्टर में खेती के लिए बुलेटप्रूफ ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये ट्रैक्टर पाकिस्तान की तरफ से युद्ध विराम उल्लंघन की घटनाओं को देखते हुए खरीदे गए हैं। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की निगरानी में किसान इन खास ट्रैक्टरों से बॉर्डर से सटी जमीन पर खेती कर पा रहे हैं। 8 इमरान ने किया नागरिकता बिल का विरोध पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने लोकसभा में सोमवार को पारित हुए नागरिकता बिल का विरोध किया है।मंगलवार को ट्वीट करके इमरान ने मोदी सरकार पर आरएसएस का एजेंडा लागू करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिल भारत और पाकिस्तान के बीच हुए समझौतों का उल्लंघन करता है। 9 श्रीश्री रविशंकर ने किया 1 लाख श्रीलंकाई तमिलों को नागरिकता देने का अनुरोध आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि वह पिछले तीन दशक से भी ज्यादा वक्त से देश में शरणार्थियों की तरह रह रहे एक लाख से ज्यादा श्रीलंकाई तमिलों को नागरिकता देने पर विचार करे. 10 शेयर बाजार मंगलवार को नुकसान में रहा शेयर बाजार मंगलवार को नुकसान में रहा। सेंसेक्स 247अंक की गिरावट के साथ 40,240 पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 80.70 प्वाइंट नीचे 11,856.80 पर हुई।