Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
12-Dec-2019

1 नागरिकता संशोधन बिल बुधवार को राज्यसभा में भी पास हो गया. बिल के समर्थन में 125 जबकि विरोध में 105 मत पड़े. शिवसेना ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. वोटिंग के वक्त बीएसपी के 2 सांसद अनुपस्थित अशोक सिद्धार्थ और राजाराम गैरहाजिर रहे. 2 नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल हो गई है. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने सुप्रीम कोर्ट में बिल के खिलाफ याचिका दायर की है. 3 नागरिकता संशोधन बिल पर कई राजनीतिक पार्टियां दुष्प्रचार कर रही हैं. लेकिन इसके साथ ही एक 17 वर्ष पुराने दुष्प्रचार पर भी ब्रेक लग गया है. बुधवार को गुजरात के नानावटी-मेहता आयोग ने वर्ष 2002 के गुजरात दंगे मामलों में तत्कालीन गुजरात सरकार को क्लीन चिट दे दी है. 4 हैदराबाद एनकाउंटर को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ सुनवाई करेगी. 5 कश्मीर घाटी में लगातार खराब मौसम के चलते श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ानों को बुधवार को रद्द करना पड़ा. लगातार पांचवें दिन भी कश्मीर का देश से हवाई संपर्क ना हो सका. 6 दिल्ली-एनसीआर के लोगों को प्रदूषण से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 के करीब पहुंच गया. दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में गुरुवार सुबह वायु गुणवत्ता स्तर 488 रहा जो कि अस्थमा और सांस की बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए काफी खतरनाक है. 7 देश को दहला देने वाले दिल्ली के निर्भया कांड के चारों दोषी दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं. खबर है कि मेरठ के पवन जल्लाद को दिल्ली की तिहाड़ जेल में बुलाया गया है. जानकारी के मुताबिक तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने यूपी जेल विभाग के अधिकारियों को चिट्ठी लिखकर जल्लाद को दिल्ली भेजने का आग्रह किया है. 8 सुप्रीम कोर्ट में आज गुरुवार को नागरिकता संशोधन बिल को चुनौती देने वाली याचिकाएं दाखिल होंगी. मुस्लिम लीग और जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से ये याचिकाएं दाखिल की जाएंगी. मुस्लिम लीग ने तो याचिका भी दायर कर दी है. 9 पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के श्राष्ट्रपतिश् सरदार मसूद खान भी कश्मीर मुद्दे पर गीदड़भभकी देने वालों में शामिल हो गए हैं. उनका मानना है कि जम्मू-कश्मीर को श्भारत से आजादश् कराने के लिए जंग के सिवाय कोई और रास्ता नहीं है. 10 पाकिस्तान के लाहौर में बुधवार को बड़ी हिंसा भड़क गई. यहां सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे वकीलों की पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी (पीआईसी) के डॉक्टरों से भिड़ंत हो गई जिसमें 15 लोग मारे गए और दर्जनों लोग जख्मी हैं.