1 राम जन्मभूमि मामले में सारी पुनर्विचार याचिकाएं खारिज अयोध्या जमीन विवाद मामले में शीर्ष अदालत के फैसले को लेकर दायर 18 पुनर्विचार याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली 5 जजों की संविधान पीठ ने तमाम याचिकाओं को खारिज कर दिया। 2 नागरिकता बिल - पूर्वाेत्तर में चौथे दिन भी उग्र आंदोलन नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में गुरुवार को लगातार चौथे दिन भी उग्र प्रदर्शन जारी है। सबसे ज्यादा प्रभावित असम और त्रिपुरा हैं। असम में हालात इतने बेकाबू हो गए कि वहां 10 जिलों में कर्फ्यू लगाना पड़ा। हालांकि, राज्य की राजधानी गुवाहाटी में ही प्रदर्शनकारियों ने कर्फ्यू तोड़ दिया। यहां आगजनी और तोड़फोड़ की गई। 3 कांग्रेस की वजह से देश का पार्टी मैनिफेस्टो से भरोसा उठा - मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को धनबाद में चुनावी रैली संबोधित की। यहां उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश में हमेशा एक विचित्र राजनीतिक माहौल बनाया। इसकी वजह से देशवासियों का घोषणा पत्रों से ही भरोसा उठ गया। लेकिन भाजपा ने सिर्फ छह महीने में दिखाया है कि संकल्प चाहे कितने भी बड़े हों, कितने भी मुश्किल हों, उसे पूरा करने के लिए हम दिन-रात एक कर देते हैं। 4 नागरिकता बिल का विरोध - बांग्लादेश विदेश मंत्री ने भारत दौरा रद्द किया नागरिकता संशोधन बिल को लेकर असम समेत पूर्वाेत्तर राज्यों में उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं। इसके मद्देनजर बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. एके अब्दुल मोमेन ने गुरुवार को ऐन वक्त पर अपना भारत दौरा रद्द कर दिया। उन्हें 13 दिसंबर को छठे इंडियन ओशियन डायलॉग में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचना था। 5 मैं झूठे वादे करने नहीं आया - राहुल गांधी विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को झारखंड के राजमहल पहुंचे। उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने कहा- जैसे ही राज्य में कांग्रेस-झामुमो गठबंधन की सरकार बनेगी, यहां के किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। मैं झूठे वादे करने नहीं आया। मैं दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात नहीं करूंगा, लेकिन झारखंड के किसानों का कर्ज माफ होगा। 6 जीडीपी ग्रोथ में सुस्ती चिंता की बात नहीं - प्रणब मुखर्जी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को कहा कि मैं सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में धीमी वृद्धि को लेकर चिंतित नहीं हूं। जो कुछ चीजें हो रही हैं, जिसका असर अर्थव्यवस्था पर आगे दिखेगा। उन्होंने कहा कि आज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को पूंजी की जरूरत है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। 7 भोपाल समेत प्रदेश के तमाम जिलों में तेज बारिश शाम करीब 4 बजे से भोपाल में तेज बारिश शुरू हो गई, जो पांच बजे तक जारी रही। भोपाल के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश हुई। मौसम विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिम विक्षोभ का असर मध्य प्रदेश में दिख रहा है, इस कारण बारिश हुई है। मौसम विभाग ने बताया कि ऐसी स्थिति अगले तीन दिन तक रह सकती है। 8 रेप और पॉक्सो केस 6 माह में निपटाए जाएं - कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सभी मुख्यमंत्रियों से अपील की गई है रेप और पॉक्सो के मामलों में जांच 2 महीने में पूरी की जाए. वहीं हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अपील की गई है कि इन मामलों में ट्रायल 6 महीने में पूरा कराया जाए. 9 रोहित शर्मा बने ला लिगा के ब्रांड एंबेसडर स्पेनिश लीग श्ला लिगाश् ने रोहित शर्मा को भारत में अपना पहला ब्रांड एंबेसडर बनाया है. गुरुवार को ला लिगा इंडिया ने बताया कि रोहित पहले गैर-फुटबॉलर ब्रांड एंबेसडर हैं और भारत में वह लीग का चेहरा होंगे.