Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
13-Dec-2019

1 नागरिकता संशोधन विधेयक का पूर्वोत्तर में हिंसक विरोध देखने को आया है. पुलिस फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 10 से अधिक घायल हैं. असम में इस विधेयक के विरोध में संघ - भाजपा और असम गण परिषद पर हमले किए गए हैं. 2 प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके आरोप लगाया कि कांग्रेस पूर्वोत्तर में आग लगा रही है. उन्होंने कहा कि असम की भाषा - परंपरा और संस्कृति पर आंच नहीं आने दी जाएगी. वहीं कांग्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि असम के हमारे भाई बहन यह संदेश नहीं पढ़ सकते मोदी जी, हम आपको याद दिला दें कि असम में इंटरनेट बंद किया गया है. 3 पाकिस्तान द्वारा नागरिक संशोधन बिल पर की गई टिप्पणी पर विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए ज्यादातर बयान अनुचित होते हैं. उन्होंने कहा कि इमरान खान को बेतुके बयान देने की जगह अपने देश में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए. 4 अयोध्या फैसले खिलाफ दायर सभी पुनर्विचार याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को खारिज कर दी. पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने 18 याचिकाओं पर फैसला सुनाते हुए कहा कि अब इसे दोबारा नहीं खोला जा सकता. सुनवाई बंद चेंबर में की गई. 5 केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों की जांच और सुनवाई को तेजी से निपटा कर अपराधियों को जल्दी सजा दिलाने का अनुरोध किया है. प्रसाद ने इस संबंध में सभी मुख्यमंत्रियों और देश के सभी 25 हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को चिट्ठी लिखी है. 6 महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को विभागों का बंटवारा कर दिया है. शिवसेना ने गृह मंत्रालय, शहरी विकास और पर्यावरण विभाग अपने पास रखे हैं. वहीं राजस्व मंत्रालय, स्कूल शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग कांग्रेस और वित्त, ग्रामीण विकास, जल संसाधन व सामाजिक न्याय एनसीपी को दिए गए हैं. 7 निर्भया मामले के दोषी अक्षय कुमार सिंह की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 17 दिसंबर को सुनवाई करेगा. इस बीच तिहाड़ जेल में चारों को फांसी देने की तैयारियां चल रही हैं. 8 देशभर में बच्चियों के साथ दरिंदगी का सिलसिला थम नहीं रहा है. मुंबई में सीमेंट से भरे ड्रम में एक बालिका का कंकाल मिला है आशंका है कि उसके साथ रेप किया गया था. वहीं झारखंड में चतरा जिले के अंतर्गत एक गांव में 10 - 10 वर्ष की दो बच्चियों को जंगल में ले जाकर उनमें से एक की हत्या कर दी गई, दूसरी को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. 9 इजराइल में 1 साल के अंदर तीसरी बार संसदीय चुनाव कराने का ऐलान किया गया है, चुनाव अगले साल 2 मार्च को होंगे. गत सितंबर में हुए संसदीय चुनाव में किसी दल को बहुमत नहीं मिलने पर राष्ट्रपति ने पहले प्रधानमंत्री नेतन्याहू और फिर विपक्षी नेता को सरकार बनाने का मौका दिया था. 10 पाकिस्तान के सबसे बड़े कार्डिक अस्पताल पर बुधवार को 4000 वकीलों ने हमला किया. इस घटना में 10 मरीजों की मौत हो गई. पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी पर यह हमला साथी वकील पर डॉक्टर द्वारा मारपीट के विरोध में किया गया