1 नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में रविवार को पूर्वोत्तर के अलावा दिल्ली - अलीगढ़ और पटना में भी आगजनी और हिंसा की घटनाएं देखने को मिली. जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के पास उपद्रवियों ने 8 वाहनों को आग लगा दी. पुलिस पर पथराव किया गया जिसके चलते पुलिस विश्वविद्यालय कैंपस में घुस गई और लाठीचार्ज कर छात्रों को बाहर निकाला. 2 उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय 5 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. अलीगढ़ और सहारनपुर में अगले आदेश तक इंटरनेट बंद किया गया है. यहां भी पथराव के बाद पुलिस विश्वविद्यालय कैंपस में घुस गई. 3 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में चुनावी रैली में आरोप लगाया कि कांग्रेस आगजनी फैला रही है. उन्होंने कहा कि आग लगाने वाले कौन हैं उनके कपड़ों से पता चल जाता है. उन्होंने झारखंड के दुमका में चुनावी रैली में कहा कि नागरिकता कानून 1000 फीसदी सही है. 4 दुष्कर्मी को 6 माह के भीतर फांसी देने की मांग को लेकर पिछले 13 दिनों से राजघाट पर अनशन पर बैठी दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल रविवार सुबह बेहोश हो गई. पालीवाल का बजन 7 किलो कम हो गया है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 5 अयोध्या मामले में रिव्यू पिटीशन खारिज होने के बाद अब मुस्लिम पक्ष क्यूरेटिव पिटिशन दायर करने पर विचार कर रहे हैं. इस मामले में एक स्वतंत्र वादी जमीयत उलेमा ए हिंद जल्द ही फैसले के लिए बैठक बुलाएगा. अखिल भारतीय बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी भी क्यूरेटिव पिटीशन की तैयारी में है. 6 बॉलीवुड अभिनेत्री पायल रोहतगी को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और उनके पिता मोतीलाल नेहरू पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में राजस्थान पुलिस ने अहमदाबाद से रविवार सुबह हिरासत में ले लिया. पायल के खिलाफ मामला 10 अक्टूबर को दर्ज किया गया था. पायल का कहना है कि इस बारे में उन्होंने गूगल से जानकारी ली थी उनका कोई कसूर नहीं है. 7 उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने गुजरात के गांधीनगर के एक गांव में पुलिस अकादमी के कार्यक्रम में कहा कि न्यायपालिका की जिम्मेदारी तय है. उन्होंने कहा तुरंत न्याय नहीं हो सकता है, लेकिन न्याय में लगातार देरी भी नहीं कर सकते हैं, इसकी जिम्मेदारी न्यायपालिका की है. 8 नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने कहा है कि देश भर के रेलवे स्टेशनों को पर्यावरण कानून का पालन करना चाहिए. एनजीटी के मुताबिक 36 में से 5 स्टेशन ही गुड केटेगरी में आए, जिन्हें आईएसओ 14001 सर्टिफिकेट मिला, लेकिन कोई भी स्टेशन हवा या पानी के कानूनों के पैमाने पर स्मार्ट नहीं बन पाया है. 9 स्पेन के मेड्रिड में पर्यावरण पर संयुक्त राष्ट्र का शिखर सम्मेलन रविवार को बेनतीजा समाप्त हो गया. अब तक के सबसे लंबे चले इस सम्मेलन में दुनिया के वार्ताकारों के बीच कई दौर की बैठक हुई पर ग्लोबल वार्मिंग आपदा को टालने की योजना पर अमल को लेकर पहले से ज्यादा मतभेद नजर आए. 10 संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में धार्मिक स्वतंत्रता की स्थिति लगातार खराब हो रही है. वहां पर हिंदू और ईसाई समुदाय सबसे ज्यादा खतरे में है, इन दोनों समुदायों की महिलाओं और बच्चियों को अगवा कर धर्म परिवर्तन कराया जाता है.