Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
16-Dec-2019

1. पीएम मोदी ने की शांति बनाए रखने की अपील नागरिकता कानून को लेकर देशभर में मचे बवाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है, मोदी ने ट्वीट किया है कि नागरिकता कानून से किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। इससे किसी व्यक्ति या धर्म को नुकसान नहीं पहुंच रहा है 2. ममता बनर्जी का कोलकाता में पैदल मार्च पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में पैदल मार्च किया। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में रैली की. कोलकाता में हजारों की संख्या में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि हम कभी भी नागरिकता कानून और एनआरसी को लागू नहीं करेंगे. 3. बांग्लादेश ने अपने नागरिकों की लिस्ट मांगी बांग्लादेश के विदेश मंत्री एक के अब्दुल मोमिन ने कहा कि ढाका ने भारत से अपील की है कि वो अपने यहां अवैध रूप से रहे बांग्लादेशियों की लिस्ट सौंपे, अगर भारत में कोई ऐसा बांग्लादेशी नागरिक है तो उसे बांग्लादेश वापस लेने को तैयार है. 4. विधायक कुलदीप सेंगर दोषी करार उत्तर प्रदेश के उन्नाव दुष्कर्म केस में दिल्ली कोर्ट ने भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सोमवार को दोषी करार दिया। उसकी सजा पर बहस 18 दिसंबर को होगी। उसी दिन सजा सुनाई जा सकती है। सेंगर और उसके साथियों ने 2017 में लड़की को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया था. 5 . विपक्ष का गठबंधन पाकिस्तान के साथ - बीजेपी विपक्ष गंदी राजनीति कर रही है. हम कांग्रेस और कम्युनिस्टों को बेनकाब करेंगे. ऐसा लगता है कि उनका पाकिस्तान की पार्टियों के साथ गठबंधन है. जीवीएल नरसिम्हा ने बेंगलुरु में हो रहे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बातें कहीं 6. दिल्ली पुलिस का बयान नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में रविवार को हुए हिंसक प्रदर्शन पर दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पुलिस ने इस दौरान पूरी घटना की जानकारी दी और कहा कि जामिया हिंसा में पुलिस की तरफ से फायरिंग नहीं की गई है, ना ही किसी की जान गई है. 7. जामिआ के कुलपति का आरोप जामिया यूनिवर्सिटी में नागरिकता कानून के खिलाफ हुए उग्र प्रदर्शन को लेकर कुलपति नजमा अख्तर ने सोमवार को बयान दिया क़ी पुलिस ने बिना इजाजत यूनिवर्सिटी में घुसकर तोड़फोड़ की। लाइब्रेरी में बैठे छात्रों पर लाठियां चलाईं, जिसमें 200 छात्र जख्मी हुए। हम पुलिस के खिलाफ एफआईआर कराएंगे 8. प्याज के रेट में भारी गिरावट प्याज का रेट अचानक से नीचे पहुंच गया है। इसका बड़ा कारण है कि नासिक से आने वाली प्याज की आपूर्ति सुधर गई है। बड़ी मंडी की बात करें, तो थोक में प्याज का रेट 40 से 50 रुपये किलो के बीच पहुंच गया है। सोमवार को फुटकर में भी अच्छी प्याज 70 से 80 रुपये किलो के हिसाब से बिकी 9. कोहली नंबर-1 पर कायम भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, जबकि चोटिल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की रैंकिंग में एक स्थान खिसक कर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं 10. शेयर बाजार तेजी के साथ 12,131 पर खुला हफ्ते की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार सुबह जबरदस्त उछाल देखने को मिली. सोमवार को सेंसेक्स 159 अंकों की तेजी के साथ 41 हजार के पार 41,169 पर खुला और निफ्टी करीब 45 अंकों की तेजी के साथ 12,131 पर खुला.