Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
17-Dec-2019

1 नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में छात्र सड़कों पर उतर गए हैं. विपक्षी पार्टियां भी इस कानून का विरोध कर रही हैं. कानून के विरोध में दिल्ली के जामिया नगर क्षेत्र में जो हिंसा हुई और पुलिस की कार्रवाई हुई, उसके विरोध में देश की कई यूनिवर्सिटी प्रदर्शन कर रही हैं. देश में कुल 22 बड़े कैंपस हैं, जहां पर विरोध प्रदर्शन जारी है. जामिया हिंसा को लेकर आज सर्वोच्च अदालत में भी सुनवाई हो सकती है. 2 नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने जहां इंडिया गेट पर धरना दिया, वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में हजारों समर्थकों के साथ मार्च किया. केरल में सत्ताधारी गठबंधन ने विपक्ष के साथ विरोध प्रदर्शन किया. 3 झारखंड के पाकुड़ में एक चुनावी सभा में गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर 4 माह में बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि यह मंदिर आसमान को छूता हुआ दुनिया के भव्य मंदिरों में से एक होगा. उन्होंने कांग्रेस के ऊपर आरोप लगाया कि उसने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण अटका रखा था. 4 उत्तर प्रदेश के रामपुर से सपा सांसद आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला का निर्वाचन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है. बताया जाता है कि नामांकन दाखिल करते समय उनकी उम्र 25 वर्ष नहीं थी इसलिए विधायकी रद्द की गई. 5 भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर उन्नाव दुष्कर्म मामले में दोषी करार दिए गए हैं. उन्हें कल उम्र कैद की सजा सुनाई जा सकती है. सजा सुनते ही सेंगर अदालत में रो पड़ा. अदालत ने चार्जशीट में देरी और पीड़िता को बयान के लिए सीबीआई दफ्तर बुलाने पर भी फटकार लगाई. 6 पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लोकसभा की सीटें मौजूदा 543 से 1000 और उसी हिसाब से राज्यसभा की सीटें बढ़ाने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि अंतिम बार 1977 में लोकसभा की सीटों की समीक्षा हुई थी उस समय आबादी ही 55 करोड़ थी जो अब दोगुनी हो चुकी है. 7 राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा विधायक मैं भी सावरकर की टोपी लगाकर पहुंचे. भाजपा नेताओं ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ नारे लगाए और उनसे माफी मांगने की मांग की. 8 वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा है कि मेक इन इंडिया पर बातें तो बहुत हैं पर काम बहुत धीमा है. उन्होंने कहा कि देसी हथियार बनाने के लिए सभी संगठनों और निजी कंपनियों को साथ मिलकर काम करना चाहिए. 9 इराक में सरकार की बर्खास्तगी, भ्रष्टाचार पर लगाम, आर्थिक सुधार और रोजगार के अवसर के लिए प्रदर्शन में अब महिलाएं भी शामिल हो गई हैं. पहली बार किसी आंदोलन में महिलाएं सड़क पर निकली हैं. वह दीवारों पर महिला शक्ति के चित्र बना रही हैं और प्रदर्शन कर रही हैं. 10 उधर ईरान में सरकार विरोधी आंदोलन में कलाकार भी जुड़ गए हैं. पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर आंदोलन को नियंत्रित करने की कोशिश की है. एमनेस्टी का कहना है कि 3 दिन में ही पुलिस कार्रवाई में 304 लोगों की मौत हो गई है.