Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
18-Dec-2019

1 नागरिकता संशोधन विधेयक पर हिंसक प्रदर्शन के बाद जामिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पुलिस कार्यवाही में हस्तक्षेप से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोई पथराव करें, बस फूंके और हम पुलिस को रोकें यह कैसे हो सकता है. 2 एनआरसी मुद्दे को लेकर सोनिया गांधी के नेतृत्व में 12 विपक्षी दलों के नेताओं ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा. सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार आम लोगों और विपक्ष की आवाज दबा रही है. उन्होंने मौजूदा हिंसक हालातों में राष्ट्रपति से दखल की मांग की. 3 उधर नागरिकता संशोधन विधेयक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने अपना रुख बदलने से साफ इनकार कर दिया है. प्रधानमंत्री ने झारखंड में एक रैली में कहा कि कांग्रेस में हिम्मत है तो पाकिस्तान के सभी लोगों को नागरिकता देने, अनुच्छेद 370 लागू करने और तीन तलाक कानून रद्द करने की घोषणा करे. 4 उत्तरप्रदेश विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान भाजपा के 81 से अधिक विधायकों ने अपनी ही सरकार के खिलाफ सदन में धरना दिया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की. 3 घंटे तक धरने के बाद धरने का नेतृत्व कर रहे विधायक गोविंद राम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विधायकों का विश्वास खो दिया है, नया मुख्यमंत्री चुनना चाहिए. 5 महाराष्ट्र विधानसभा में मंगलवार को शिवसेना और भाजपा के दो विधायक किसानों के मुद्दे पर आपस में भिड़ गए. उनके बीच झड़प भी हुई. भाजपा विधायक अभिमन्यु पवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सामने एक बैनर दिखाने की कोशिश की जिसमें शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपी एक रिपोर्ट का हवाला था. 6 भाजपा के मौजूदा कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा जनवरी में बसंत पंचमी के दिन या फरवरी के मध्य तक भाजपा के पूर्णकालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं. भाजपा संविधान के मुताबिक 50ः राज्यों में संगठन चुनाव होते ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की अधिसूचना जारी होगी. 7 राजस्थान की बूंदी जेल में 30 घंटे रहने के बाद अभिनेत्री पायल रोहतगी जमानत पर रिहा हो गई. रोहतगी जेल से रिहा होते ही रोने लगी और अपने मंगेतर से लिपट गई. रोहतगी पर नेहरू परिवार के विरुद्ध गलत वीडियो पोस्ट करने का आरोप है. 8 विमान वाहक पोत आईएनएस विराट मंगलवार को एसएसडीसी की ई. नीलामी में 31.40 करोड़ रुपए में बिक गया. दुनिया के सबसे पुराने सेवारत युद्धपोत के तौर पर वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज विराट को 6 महीने पहले सरकार ने तोड़ने का आदेश दिया था. 9 पाकिस्तान के पेशावर हाईकोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को देशद्रोह के मामले में मौत की सजा सुनाई है. मुशर्रफ की सजा पर सेना ने कहा है कि मुशर्रफ ने 40 साल से अधिक देश की सेवा की है, वह देशद्रोही नहीं हो सकते. 10 कांग्रेस नेता राहुल गांधी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ दक्षिण कोरिया के दौरे पर पहुंचे. उनके साथ ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा भी हैं. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री और कई अन्य नेताओं से मुलाकात की.