1 निर्भया मामले में दोषी अक्षय की पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज कर दी गई है, लेकिन फैसले की कॉपी के लिए पटियाला हाउस कोर्ट ने डेथ वारंट पर सुनवाई 20 दिन तक टाल दी है. तिहाड़ प्रशासन में दोषियों को नोटिस देकर पूछा है कि क्या वे दया याचिका लगाएंगे या नहीं. 2 नागरिकता संशोधन कानून पर 19 याचिकाओं पर सुनवाई के बाद केंद्र सरकार को नोटिस देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि इस कानून पर रोक नहीं लगाई जाएगी. हालांकि कोर्ट कानून की वैधता का परीक्षण करेगा. इस पर 22 जनवरी को सुनवाई होगी. 3 नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी रैली की और कहा कि ग्रहमंत्री अमित शाह ने सब का सर्वनाश कर दिया है. उधर नागरिकता कानून के चलते पूर्वोत्तर और पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाएं थम गई है, लेकिन दिल्ली में हिंसा फैलाने के 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. केरल में प्रदर्शन जारी है. 4 रांची में चुनावी प्रचार के लिए पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि भाजपा सरकार प्रचार में सुपर हीरो है लेकिन काम में सुपर जीरो है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार जब से झारखंड में आई है तब से आदिवासियों की जमीन छीन रही है और शांति भंग कर रही है. 5 अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए ट्रस्ट का ऐलान जनवरी में हो सकता है. सूत्रों का कहना है कि राम मंदिर निर्माण के लिए बनने वाले ट्रस्ट में साधु संत शामिल हो सकते हैं. 6 भारत और अमेरिका के बीच दूसरी टू प्लस टू वार्ता शुरू में तीन समझौतों को अंतिम रूप दिया गया है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भारत और अमेरिकी मंत्रियों के बीच हुई टू प्लस टू वार्तो को सार्थक बताया है. 7 नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन और बंद की सियासत में विपक्षी पार्टियां खुलकर उतर आई हैं. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आज विपक्षी पार्टियां देशभर में प्रदर्शन कर रही हैं. इन पार्टियों को कई यूनिवर्सिटीज का समर्थन भी मिला है. 8 दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत ठंड की चपेट में है. पिछले कुछ दिनों से शीतलहर ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. गुरुवार को भी लोग ठिठुरते नजर आए. दिल्ली में आज सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. पारा बुधवार के मुकाबले और गिर गया. 9 अमेरिका के राष्ट्रपति डोलान्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में पास हो गया है. डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप हैं कि उन्होंने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में संभावित प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन समेत अपने घरेलू प्रतिद्वंद्वियों की छवि खराब करने के लिए यूक्रेन से गैरकानूनी रूप से मदद मांगी। 10 पाकिस्तान सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति और सैन्य प्रमुख परवेज मुशर्रफ का बचाव करने का फैसला किया है, जिन्हें मंगलवार को विशेष अदालत ने उच्च राजद्रोह के एक मामले में मौत की सजा सुनाई थी.