1 दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में इंटरनेट सेवा पर रोक नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शुक्रवार को भी देश भी उग्र प्रदर्शन जारी है। उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक सीएए का असर है। लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली, यूपी, कर्नाटक दिल्ली व अन्य राज्यों के दर्जनों शहर में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है। 2 राजधानी भोपाल में प्रदर्शन , इंटरनेट सेवाएं बंद राजधानी भोपाल में एनआरसी और सीएए के विरोध में जमीअत उलमा-ए-हिंद के तत्वाधान में जुमे की नमाज अदायगी के बाद हजारों की संख्या में लोग इकबाल मैदान में जुट गए। वह नारे लगा रहे हैं और पोस्टर लिए हुए हैं।वहीं प्रशासन के निर्देश पर जियो ने अपनी इंटरनेट सेवाएं अगले आदेश तक के लिए बंद कर दी हैं। 3 यूपी - कई जिलों में पुलिस पर पथराव प्रदेश के 18 जिलों में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) शुक्रवार को उग्र प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पथराव किया गया। पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई। पुलिस के मुताबिक, फिरोजबाद में प्रदर्शन कर रहे लोगों की तरफ से फायरिंग की गई और यहां एक चौकी भी फूंक दी गई। 4 निष्कासित विधायक कुलदीप को उन्नाव दुष्कर्म केस में उम्र कैद उत्तर प्रदेश के उन्नाव में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के 2 साल पुराने मामले में दोषी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली के कोर्ट ने शुक्रवार को उम्रकैद की सजा सुनाई। कोर्ट ने कहा कि उसे मृत्यु तक जेल में रखा जाए। सेंगर पर 25 लाख रु. जुर्माना भी लगाया गया। 5 जयपुर धमाके -चारों आतंकियों को फांसी की सजा सुनाई गई जयपुर के परकोटा इलाके में 13 मई 2008 को हुए सिलसिलेवार 8 बम धमाकों के मामले में विशेष अदालत ने शुक्रवार को चारों आतंकियों को फांसी की सजा सुनाई है। 6 कॉरपोरेट जगत के लोग खुलकर लें फैसले -प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि देश की बैंकिंग से जुड़े लोगों को, कॉरपोरेट जगत के लोगों को ये विश्वास दिलाना चाहता हूं कि अब जो पुरानी कमजोरियां थीं, उस पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है. इसलिए खुलकर फैसले लें, खुलकर निवेश करें, खुलकर खर्च करें. सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की वजह से अब 13 बैंक मुनाफे में वापस आ चुके हैं 7 दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब-हरियाणा में भूकंप के तेज झटके पंजाब-हरियाणा समेत दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदुकश क्षेत्र था। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 बताई जा रही है। 8 कर्नाटक- पथराव में 20 पुलिसकर्मी जख्मी हो नागरिकता कानून के खिलाफ गुरुवार को कर्नाटक के कई शहरों में प्रदर्शन हुए। मैंगलोर में उपद्रवियों ने एक पुलिस स्टेशन में आग लगा दी। पथराव में 20 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। पुलिस ने बचाव में फायरिंग की इसमें 2 लोगों की मौत हो गई। 9 एश्ले बार्टी आईटीएफ वर्ल्ड चौम्पियन से सम्मानित ऑस्ट्रेलिया की टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी और स्पेन के राफेल नडाल 2019 के वर्ल्ड चौम्पियन चुने गए हैं। अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने दोनों को वर्ल्ड चौम्पियन पुरस्कार से सम्मानित किया है। 10 शेयर बाजार - सेंसेक्स 8 अंक ऊपर 41681 के रिकॉर्ड स्तर पर शेयर बाजार शुक्रवार को दिन की तेजी गंवाकर हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 7.62 अंक ऊपर 41,681.54 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 12.10 प्वाइंट ऊपर 12,271.80 पर कारोबार खत्म किया।