1 नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ देशभर में हिंसा का दौर जारी है. उत्तरप्रदेश में 20 जिलों में आगजनी और हिंसक झड़पों की घटना सामने आई है जिसमें 6 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है. 2 इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता संशोधन विधेयक पर प्रदर्शन के बारे में कहा है कि देश को संकटों से मुक्ति दिलाने के क्रम में बहुत से लोगों का गुस्सा सहना पड़ता है. उन्होंने कहा कि 70 साल की आदत बदलने में समय लगता है. 3 बंगाल में नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन करने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सफाई दी है कि उन्होंने इस कानून पर जनमत संग्रह की नहीं बल्कि ओपिनियन पोल की बात कही थी. वहीं दिल्ली के इंडिया गेट पर प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच पहुंचीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि यह कानून गरीबों के खिलाफ है. 4 उन्नाव में नाबालिग पीड़िता के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का प्रयास करने वाले भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है. सेंगर अंतिम सांस तक जेल में रहेगा. सजा सुनाने वाले न्यायधीश ने कहा कि विधायक होकर भी सेंगर ने लोगों के साथ विश्वासघात किया. 5 झारखंड में अंतिम चरण के चुनाव में 16 सीटों के लिए मतदान में 70.83ः मतदान हुआ है. उधर एग्जिट पोल में सत्तासीन भाजपा को नुकसान बताते हुए औसत 29 सीट मिलने का दावा किया गया है जबकि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन 41 सीटों के साथ सरकार बनाने के करीब बताया जा रहा है. 6 केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अदालतों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि मृत्युदंड की सजा पाए दोषी सिस्टम का दुरुपयोग नहीं करने पाएं. उन्होंने आरोपी और पीड़ित के अधिकारों के बीच संतुलन स्थापित करने पर भी जोर दिया. 7 महाराष्ट्र में एनसीपी नेता अजित पवार को करोड़ों के सिंचाई घोटाले के मामले में क्लीन चिट देने संबंधी हलफनामा शुक्रवार को मुंबई हाईकोर्ट की नागपुर बेंच में दाखिल किया गया है. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि पार्टी पवार को क्लीन चिट देने के खिलाफ है और हाई कोर्ट जा सकती है. 8 भारत अगले महीने अमेरिका से छह और अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर खरीदने का करार करेगा. इस सौदे के बाद भारत की सेना को नई ताकत मिलेगी. इन हेलीकॉप्टरों को वर्ष 2022 में सेना में शामिल किया जाएगा. 9 शुक्रवार को सेवानिवृत्त हुए पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश आसिफ सईद खोसा ने कहा है कि पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ को मौत की सजा सुनाए जाने को लेकर उनके और न्यायपालिका के खिलाफ दुष्प्रचार अभियान चलाया जा रहा है. 10 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रोटोकॉल तोड़कर भारत के रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री से मुलाकात की जिसमें दोनों देशों के संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई.