Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
21-Dec-2019

1 प्याज के बाद आलू की कीमतों में उछाल आ रहा है. दिल्ली सहित देश के कई शहरों में आलू की कीमत 25 से 30 रुपए किलो तक पहुंच गई है. मांग के मुकाबले आवक आधा होने के चलते आलू की कीमत बढ़ी है. बारिश के चलते फसल तबाह हो गई है, जिससे इस वर्ष उत्पादन कम होने और कीमत अधिक रहने की आशंका है. 2 सेंट्रल रेलवे के यूटीएस एप से 1 दिन में 8.33 लाख टिकट बिके हैं जो एक नया रिकॉर्ड है. इससे रेलवे को 67.93 लाख रुपए की कमाई हुई. यह बिक्री सेंट्रल रेलवे के मुंबई डिवीजन में हुई है. 3 महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने रिटायरमेंट की राह चुनी है. 64 वर्षीय आनंद महिंद्रा अप्रैल 2020 से नॉन एक्जीक्यूटिव चेयरमैन होंगे और समूह के मार्गदर्शक के रूप में कार्य करेंगे. महिंद्रा एंड महिंद्रा का 80 देशों में कारोबार है. 4 प्रधानमंत्री ने एसोचौम के सम्मेलन में कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था में सुस्ती से निकलने की क्षमता है. उन्होंने कहा कि असफल होना आर्थिक अपराध नहीं है, उतार-चढ़ाव आता रहता है. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि पिछली सरकारों के समय भी अर्थव्यवस्था खराब रही है. 5 22 सर्किल के लिए 8300 मेगाहर्ट्ज की रेडियो तरंगों की नीलामी के लिए मार्च - अप्रैल में बिड खोली जा सकती है. आरक्षित मूल्य 5.22 लाख करोड़ रुपए रखा गया है.