1 नागरिकता संशोधन कानून पर देशव्यापी प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि यह कानून देश हित में है. उन्होंने कानून के विरोध में हिंसा फैलाने वालों से कहा कि मुझसे नफरत है तो मेरे पुतले को जूते मारो किंतु गरीब का ऑटो मत जलाओ. उन्होंने एनआरसी को लेकर कहा कि उनकी सरकार में एक बार भी एनआरसी पर चर्चा नहीं हुई फिर भ्रम क्यों फैलाया जा रहा है. 2 रामलीला मैदान पर 100 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. उन्होंने कहा नागरिकता कानून से मुस्लिमों को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला किंतु विपक्ष के विरोध के चलते हमने पाक की करतूत दुनिया के समक्ष लाने का मौका खो दिया है. 3 अपने भाषण में मोदी ने कहा कि डिटेंशन सेंटर की बात झूठ है कुछ अर्बन नक्सल अफवाह फैला रहे हैं. मोदी को जवाब देते हुए कांग्रेस के आनंद शर्मा ने कहा कि मोदी के मंत्री संसद में डिटेंशन सेंटर बनाने का विवरण रख चुके हैं, लोगों को सच्चाई पता करनी है तो गूगल पर सर्च करके देख लें. 4 इस बीच नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में नागपुर - इंदौर - बेंगलुरु में विशाल तिरंगा रैली निकाली गई. उधर विरोध में उत्तरप्रदेश में में 10900 लोगों पर केस दर्ज किया गया तथा 705 लोगों को गिरफ्तार किया गया. 5 विपक्षी दलों के आरोप के बीच केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि अर्थव्यवस्था मुश्किल दौर से गुजर रही है. उन्होंने कहा कि मेरे मंत्रालय के कई मामले में 89 हजार करोड रुपए फंसे हैं, मैंने अफसरों को बुलाकर बताया है कि देश की अर्थव्यवस्था चुनौतीपूर्ण है इसलिए जल्द फैसले लिए जाने चाहिए. 6 शिवसेना ने सावरकर मुद्दे पर कांग्रेस की खिंचाई करते हुए कहा है कि आजादी की लड़ाई और देश के निर्माण में जिन लोगों का योगदान नहीं है वही लोग सावरकर पर सवाल खड़े करते हैं 7 अनुच्छेद 370 हटाने के बाद गिरफ्तार जमात-ए-इस्लामी के सदस्य गुलाम मोहम्मद बट की उत्तर प्रदेश की नैनी जेल में मौत हो गई. उनके शव को विमान से श्रीनगर लाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. 8 तेलंगाना हाई कोर्ट के आदेश के आधार पर दिल्ली एम्स में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए दुष्कर्म और हत्या के चारों आरोपियों के शवों का दोबारा पोस्टमार्टम करने के लिए तीन फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम गठित की है. 9 आतंकी फंडिंग और मनी लांड्रिंग की निगरानी रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने पाकिस्तान सरकार से आतंक के खिलाफ कार्रवाई का विवरण मांगा है. 10 ट्रंप प्रशासन ने भारतीय मूल की डॉक्टर मनीषा घोष को अमेरिका के फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन में चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर नियुक्त किया है. वह इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला हैं.