1 बीएस 6 श्रेणी का पेट्रोल बनाने पर आने वाला खर्च भारत में उपभोक्ताओं से वसूला जाएगा. इसके लिए प्रति लीटर डीजल पर 1.50 रुपए और पेट्रोल पर 80 पैसे प्रीमियम टैक्स लगाने की तैयारी की जा रही है. 2 मध्यप्रदेश के वाणिज्य कर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने जीएसटी काउंसिल की बैठक में कहा है कि मध्यप्रदेश में लॉटरी का संचालन पूरी तरह बंद है लेकिन इस बात की संभावना है कि यहां के कुछ लोग ऑनलाइन लॉटरी खरीद रहे हैं, ऐसे में काउंसिल को यह विचार करना चाहिए कि यदि ऑनलाइन लॉटरी संचालन करने वाले कोई टैक्स की राशि जमा करते हैं तो उसमें मध्य प्रदेश को हिस्सा मिले. 3 मध्यप्रदेश के 8 जिला सहकारी बैंक दिवालिया होने की कगार पर हैं. इन बैंकों की नॉन परफॉर्मिंग ऐसेट करीब 25ः है. इस सिलसिले में ग्वालियर में सहकारी बैंकों के सीईओ की बैठक बुलाई गई है. हालांकि अपेक्स बैंक ने इसके लिए मदद करने का आश्वासन दिया है. 4 दूरसंचार के मामले में भारत दुनिया में निवेश का बड़ा ठिकाना है और भारत के दूरसंचार क्षेत्र की संभावनाओं को देखते हुए इस क्षेत्र (टेलीकॉम) की कंपनियां स्पेक्ट्रम नीलामी का लाभ उठा सकती है. यह कहना है दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश का. 5 भारतीय बैंकिंग क्षेत्र की प्रमुख यूनियनों ने आठ जनवरी 2020 को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा आयोजित आम हड़ताल में भाग लेने का फैसला किया है. यह जानकारी अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के एक शीर्ष नेता ने दी.