1 भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को कटक में खेले गए आखिरी और निर्णायक मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. बता दें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीता था. इसके बाद दूसरे वनडे में भारत ने मेहमान टीम को 107 रनों से मात देकर शानदार वापसी की. 2 भारत की जीत में कप्तान विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा ने अर्द्धशतकीय पारियां खेली। रोहित इस साल इंटरनेशनल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने मैच के बाद ऐसा बयान दिया जिससे विपक्षी टीमों के लिए खतरे की घंटी बज गई है। 3 पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ कराची में वो कारनामा कर दिखाया है, जो 142 साल के टेस्ट इतिहास में भारत के अलावा कोई और नहीं कर सका था. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के टॉप-4 बल्लेबाजों ने शतक जमा दिया है. उसके लिए आबिद अली (174), शान मसूद (135), अजहर अली (118) और बाबर आजम (100’) ने शतकीय पारियां खेलीं. 4 न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में हार के बाद अब बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए बदलाव के साथ उतरेगी. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से बदलाव के संकेत मिल रहे है. साफ लग रहा है कि दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ नई रणनीति के साथ उतरने की तैयारी में.