Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यक्तित्व
23-Dec-2019

सीहोर राष्ट्रीय संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज साहब के परम शिष्य मुनिश्री प्रमाण सागर जी का ससंघ सीहोर मंगल प्रवेश दिनांक 24 दिसम्बर दिन मंगलवार को प्रातः 8 बजे होने जा रहा है । जैन समाज अध्यक्ष अजय जैन बताया कि मुनिश्री ससंघ आषटा से 22 दिसम्बर को दोपहर में सीहोर के लिए मंगल बिहार कर ग्राम कोठरी मे रात्रि विश्राम कर 23 दिसम्बर को प्रातः अमलाह सिथत आदिनाथ धाम से सामयिक बाद दोपहर में मंगल बिहार करेंगे तथा गुङभेला नापली मे रात्रि विश्राम कर 24 दिसंबर को प्रातः 5 बजे सीहोर के लिए बिहार करेंगे तथा प्रातः आठ बजे चोपाल सागर पर मुनिश्री का ससंघ मंगल प्रवेश होगा । जैन समाज मे मुनिश्री के आगमन को लेकर काफी उत्साह उमंग है । अगवानी के लिए सकल जैन समाज एंव जनप्रतिनिधि श्रीफल भेट कर अगवानी करेंगे । मुनिश्री ससंघ शोभायात्रा मे वीर सेवा दल बैंड बाजो के साथ गुरू देव के जयकारे के साथ महिला मंडल नवयुवक युवतियां भक्ति भाव से ओतप्रोत भजन कीर्तन करते हुए चलेंगे ।शोभा यात्रा इंदोर नाके से प्रमुख मार्गो से होते हुए तहसील चोराहा स्थित गांधी पार्क में भगवान महावीर के 2500 वे निर्वाण महोत्सव स्मारक स्थल कीर्ति स्तंभ पहुंचकर स्थल अवलोकन कर मेन रोड से बड़ा बाजार सिथत अग्रवाल पंचायती भवन के सामने कार्यक्रम स्थल पांडाल मे पहुंचेंगे यह मुनि श्री के धर्म सभा मे प्रवचन होंगे एवं चरखालाइन स्थित श्री दिगंबर जैन पारसनाथ मंदिर मे मुनिश्री के सानिध्य मे समाजजन पूजा अर्चना कर धार्मिक अनुष्ठान करेंगे । मुनि श्री के सीहोर प्रवास पर नियमित कार्यक्रम चलेंगे । जिसमें प्रमुख रूप से सुबह 8 बजे से प्रवचन तत्पश्चात आहार चर्या तथा संध्या को टीवी पर लाइव टेलीकास्ट शंका समाधान एवं अन्य कार्यक्रम मुनिश्री की आज्ञा अनुसार कार्यक्रम स्थल बड़ा बाजार सिथत पांडाल मे एवं श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर छावनी में धार्मिक अनुष्ठान एवं कार्यक्रम सुचारू रूप से होंगे ।