Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
24-Dec-2019

1 81 सीटों वाला छोटा राज्य झारखंड भी भाजपा के हाथ से फिसल गया है. झारखंड में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन को 81 में से 40 सीटों पर जीत हासिल हुई है और 22 सीटों का इजाफा हुआ है. इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 30 और कांग्रेस ने 16 सीटें जीती हैं. 2 भाजपा की पराजय का सिलसिला लगातार जारी है, अब सिर्फ चार बड़े राज्यों में एनडीए की सरकार है. जिनमें से भाजपा के पास अकेले उत्तरप्रदेश, गुजरात, कर्नाटक है बिहार में वह गठबंधन में है. झारखंड में भाजपा की हार की खासियत यह रही कि जिन-जिन क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने प्रचार किया वहां भाजपा को 10 सीटें कम मिली. 3 नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के कई शीर्ष नेताओं ने राजघाट पर सत्याग्रह किया. इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका वाड्रा भी उपस्थित थी. 4 नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में विज्ञापन निकालने पर कोलकाता हाईकोर्ट ने ममता सरकार से कहा है कि वह टीवी चौनल और - अखबारों पर दिए गए सभी विज्ञापन वापस ले. हाई कोर्ट ने सरकार को बंद इंटरनेट सेवाएं शुरू करने का भी कहा. 5 गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों से देश की भूमि और समुद्री सीमाओं को सुरक्षित करने पर विशेष ध्यान देने का कहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के सपने को पूरा करने के लिए भूमि और समुद्री सुरक्षा प्रमुख चुनौती होगी. 6 सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि भारतीय सेना को नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल करने में सबसे आगे रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि संपर्क रहित युद्ध प्रणाली के विकास से ही भविष्य की लड़ाइयां जीतने में मदद मिलेगी. 7 दिल्ली में 15 दिन के भीतर आग की दूसरी बड़ी घटना हुई है. किराड़ी इलाके में 3 मंजिला इमारत के कपड़ा गोदाम में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई. जिनमें से तीन ने मौके पर दम तोड़ा जबकि छह की मौत इलाज के दौरान हुई. 8 दिसंबर को दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में 4 मंजिला इमारत में लगी, आग से 43 लोगों की मौत हो गई थी. 8 देश में बनी सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली का ओडिशा के एकीकृत परीक्षण रेंज से सफल परीक्षण हुआ. यह मिसाइल 360 डिग्री पर लक्ष्य को कवर करने में सक्षम है. इसे 2021 तक हथियारों के बेड़े में शामिल किया जाएगा. 9 ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग के कारण दूसरी बार आपातकाल लगाया गया है. आग लगातार शहरों की तरफ बढ़ रही है. मेलबर्न में रह रहे सिख समुदाय ने दिन रात आग बुझाने में जुटे 2000 दमकल कर्मियों को भोजन पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. 10 अमेरिका में रह रहे सउदी अरब मूल के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में सऊदी अरब की एक कोर्ट ने 5 दोषियों को मौत की सजा सुनाई है. वहीं तीन अन्य को 24 साल की सजा सुनाई गई है. खशोगी की इस्तांबुल में सऊदी के वाणिज्यिक दूतावास में हत्या कर दी गई थी.