Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
24-Dec-2019

1 सऊदी अरामको को 20ः हिस्सेदारी बेचने पर सरकारी अड़चन की खबरों के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.78ः गिर गए, जिसके चलते कंपनी के मार्केट कैप में 17990 करोड़ रुपए की कमी आ गई और कंपनी 10 लाख करोड़ के मार्क से नीचे हो गई. 2 देश में 790 टन आयातित प्याज की पहली खेप पहुंच चुकी है इसे जल्द ही राज्यों को भेजा जाएगा इससे प्याज के दाम कम होने के आसार हैं. 12000 टन प्याज की खेप दिसंबर अंत तक आने की उम्मीद है. 3 रेलवे एसी से लेकर सामान्य और उपनगरीय मासिक माइनस त्रैमासिक सीजन टिकट तक का किराया बढ़ाएगा. यह वृद्धि 5 से लेकर 40 पैसे प्रति किलोमीटर तक हो सकती है. इससे किराए में 10 से 20ः तक वृद्धि हो जाएगी. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसे मंजूरी दे दी है. 4 सोने चांदी से इस वर्ष ज्यादा लाभ मिला है. सोने ने 21ः और चांदी ने 19ः रिटर्न दिया है. सोने में प्रति 10 ग्राम 6783 और चांदी में प्रति किलोग्राम 7399 रुपए का फायदा हुआ है. 5 सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन की सुस्‍ती के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई. कारोबार के शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स 50 अंक तक की बढ़त के साथ 41,680 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा. इसी तरह निफ्टी 15 अंक मजबूत होकर 12,270 के पार पहुंच गया.