1 राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर पर मोदी कैबिनेट की मुहर केंद्रीय कैबिनेट ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अपडेट करने को मंजूरी दे दी है। एनपीआर अपडेशन के लिए कैबिनेट ने 8500 करोड़ रुपए के फंड आवंटन को भी स्वीकृति दी है। इसमें देश के नागरिकों का डेटा होगा। अगले साल अप्रैल से एनपीआर अपडेट करने का काम शुरु किया जाएगा। 2 केंद्र सरकार ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ पद को दी मंजूरी केंद्रीय कैबिनेट ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ को मंजूरी दे दी है. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद पर 4 स्टार जनरल रैंक के सैन्य अधिकारी को नियुक्त किया जाएगा. वह सैन्य विभाग का प्रमुख भी बनाया गया है. देश की तीनों सेनाएं सैन्य विभाग के तहत आएंगी. केंद्र सरकार ने चीफ ऑफ डिपेंस स्टाफ पद को मंजूरी दे दी है. 3. अटल जल योजना के लिए 6000 करोड़ की मंजूरी केंद्र सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर अटल भूजल और अटल टनल नाम की दो महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत करने जा रही है. इसके लिए केंद्र सरकार 6,000 करोड़ रुपये आवंटित करेगी. दोनों ही योजनाओं की शुरुआत बुधवार को वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर होगी. 4 ठाकरे सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार 30 दिसंबर को महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार 30 दिसंबर को हो सकता है। एक आरसीपी नेता ने बताया है कि इसमें अजित पवार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं। 29 नवंबर को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो-दो मंत्रियों ने शपथ ली थी। 5. एनएसयूआई के छात्रों ने विवि कैंपस में किया प्रदर्शन दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में पुलिस द्वारा छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को डीएवीवी के तक्षसिला कैंपस में एनएसयूआई के छात्रों ने प्रदर्शन किया। हाथों तख्तियां लिए छात्रों ने प्रदर्शन किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परमिशन की जानकारी पूछी। 6. 2 लाइसेंसी हथियार रख सकेंगे, कैबिनेट ने दी मंजूरी नरेंद्र मोदी कैबिनेट ने नए आर्म्स एक्ट में संशोधन को मंजूरी दे दी है. केबिनेट ने अब तो लाइसेंसी हथियारों को रखने की मंजूरी दे दी है. अब एक व्यक्ति दो वैध हथियार रख सकता है. 7. कार बमों से हमले कराने की फिराक में प्ैप् पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस अफगानिस्तान स्थित भारतीय मिशनों पर हमले कराने की फिराक में है. इन हमलों को विस्फोटकों से भरी कार को आत्मघाती हमलावर के जरिए अंजाम दिया जा सकता है. 8. 27 दिसंबर को शपथ लेंगे हेमंत सोरेन झारखंड चुनाव नतीजों में शानदार जीत दर्ज करने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा , कांग्रेस , और राष्ट्रीय जनता दल साथ सरकार बनाने जा रही है। इसके साथ ही हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल को लेकर भी तैयारी शुरू हो गई हैं। 27 दिसंबर को हेमंत सोरेन बतौर सीएम पद की शपथ लेंगे। 9. कोहली टेस्ट में टॉप बल्लेबाज भारतीय कप्तान विराट कोहली इस साल का अंत टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज के रूप में करेंगे जबकि अजिंक्य रहाणे आईसीसी की ताजा वर्ल्ड रैंकिंग में एक पायदान नीचे सातवें स्थान पर खिसक गए. कोहली के 928 रेटिंग अंक हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ से 17 अंक आगे हैं. 10. सेंसेक्स 181.40 अंक लुढ़क कर 41,461.26 पर बंद हुआ इकोनॉमी को लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की चेतावनी के बीच मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 181अंक लुढ़क कर 41,461 अंक पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 48 अंक गिरकर 12,214अंक पर रहा.