Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
25-Dec-2019

1 गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अपडेट करने के लिए सरकार की मंजूरी पर कहा है कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अर्थात एनपीआर के लिए कोई दस्तावेज नहीं मांगा जाएगा और इसका एनआरसी से कोई संबंध नहीं है. शाह के बयान के विपरीत सरकारी वेबसाइट पर लिखा है कि एनआरसी तैयार करने की दिशा में एनपीआर पहला कदम है, क्योंकि इसका आधार एनपीआर का डाटा ही होगा. 2 नागरिकता संशोधन कानून सीएए और एनआरसी का विरोध लगातार जारी है. बंगाल में सातवें दिन भी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मार्च निकालने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि एनआरसी की पहली सीढ़ी एनपीआर है. उधर मेरठ में नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान मारे गए युवकों के परिजनों से मिलने जा रहे राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा को मेरठ नहीं जाने दिया गया. 3 वहीं राजधानी दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने जंतर - मंतर तक पैदल मार्च कर के विरोध जताया. केरल में भी प्रदर्शन किया गया, कर्नाटक के मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए गए. 4 कोझिकोड में केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन ने प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की गोलीबारी को सही ठहराते हुए कहा कि जब हिंसा होती है तो ऐसी चीजें होती हैं. उधर गुजरात में सूरत - अहमदाबाद सहित सभी 33 जिलों के भाजपा ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली निकाली जिसमें मुख्यमंत्री भी शामिल हुए. 5 महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल विस्तार में एनसीपी नेता अजित पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है. यह दावा शिवसेना के मुखपत्र सामना में किया गया है, हालांकि इसकी आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की गई है. 6 झारखंड चुनाव में करारी पराजय के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बदली है और केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया है कि भविष्य में प्रदेश के नेताओं को तवज्जो दी जाएगी. टिकट वितरण में भी केंद्र का दखल खत्म होगा. 7 इस बीच नए मुख्यमंत्री के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन रविवार 29 दिसंबर को शपथ लेंगे. समर्थन का पत्र मिलने के बाद उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की, राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का आमंत्रण दिया है. बाबूलाल मरांडी की पार्टी ने भी नई सरकार को समर्थन देने की बात कही है. 8 केंद्र सरकार ने नवगठित केंद्र शासित प्रदेश जम्मू - कश्मीर से केंद्रीय सुरक्षा बलों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पहले चरण में 7000 जवानों को वापस बुलाने का आदेश जारी किया गया है. कुल 72 कंपनियों को वापस बुलाने का आदेश है. यह फैसला एक उच्च स्तरीय बैठक में किया गया. 9 अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत में तालिबानी आतंकियों के हमले में 7 जवानों की मौत हो गई. वहीं अफगान नेशनल आर्मी और राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के संयुक्त सैन्य अभियान में 24 घंटे के भीतर 109 आतंकी मारे गए हैं जबकि 45 घायल हुए हैं. 10 बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमिन ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान की दुश्मनी के कारण ही सार्क आगे नहीं बढ़ पा रहा है. उन्होंने नेपाल - बांग्लादेश प्रोग्राम - 2019 में कहा कि बी बी आई एन और बंगाल की खाड़ी बिम्सटेक को बेहतर कर सकते हैं.