1 रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस वर्ष अपनी दौलत में 1.2 लाख करोड़ रुपए जोड़कर दुनिया के 12 वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. उनकी कंपनी आरआईएल के शेयरों में 1 वर्ष के भीतर 41ः का इजाफा हुआ है. 2 सीबीआई ने 1993 से 2007 तक मारुति उद्योग के एमडी रहे जगदीश खट्टर के खिलाफ 110 करोड़ रुपए के बैंक घोटाले में केस दर्ज किया है. इस बारे में पीएनबी ने शिकायत की थी. उन पर और उनकी कंपनी पर आपराधिक षड्यंत्र और धोखाधड़ी का आरोप है. 3 केंद्र सरकार ने 1854 करोड रुपए की लागत से देश में पर्यटन के विकास के लिए स्वदेश परियोजना को मंजूरी दे दी है. इसके अंतर्गत हिमालय - बुद्ध - रामायण - कृष्णा - वन्यजीव और ट्राईबल जैसे 15 सर्किट बनाए गए हैं. 4 अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था गहरी सुस्ती के दौर में है. सरकार को तुरंत नीतिगत कदम उठाना चाहिए. मुद्रा कोष ने कहा कि भारत में जितनी विकास दर है उस हिसाब से औपचारिक सेक्टर में रोजगार का सृजन नहीं हुआ है. 5 रेलवे की शाकाहारी थाली अब 50 की जगह 70 रुपए में मिलेगी. वहीं मांसाहारी थाली के लिए 90 की जगह 120 रुपए देने होंगे. अतिरिक्त नाश्ते से लेकर अन्य खाने-पीने की सामग्री की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है.