1 ‘सदैव अटल’ को श्रद्धांजलि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ‘सदैव अटल’ पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत कई नेताओं ने समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं पीएम मोदी ने दिल्ली में अटल भूजल योजना की शुरुआत की। इस योजना से सात राज्यों के 8350 गांवों को फायदा होगा। 2 मोदी ने अटल प्रतिमा का अनावरण किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर मेडिकल यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी।इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में उनकी 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। 3 भारतवंशियों ने सीएए-एनआरसी का किया समर्थन अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों ने बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरकर नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी का समर्थन किया। भारतीय अमेरिकियों ने ओहायो-ह्यूस्टन समेत कई शहरों में रैली कर सीएए और एनआरसी के बारे में गलत जानकारी और भ्रम दूर करने की कोशिश की। 4 कर्नाटक सरकार ने बनाया डिटेंशन सेंटर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी करजोल ने कहा है कि राज्य सरकार ने अवैध प्रवासियों के लिए डिटेंशन सेंटर बनाए हैं। करजोल ने कहा कि अब गृह विभाग की जिम्मेदारी है कि वह अवैध प्रवासियों की पहचान करे और उन्हें इस डिटेंशन सेंटर में भेजे। 5 जॉनसन एंड जॉनसन पर 230 करोड़ रुपए का जुर्माना नेशनल एंटी प्रॉफिटियरिंग अथॉरिटी ने जॉनसन एंड जॉनसन पर 230 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। जीएसटी में कटौती का उचित फायदा ग्राहकों को नहीं देने की वजह से यह कार्रवाई हुई। 6 दीक्षांत समारोह में छात्रा ने सीएए की कॉपी फाड़ी पश्चिम बंगाल की जाधवपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में मंगलवार को एमए की डिग्री लेने के बाद एक छात्रा ने नागरिकता कानून की प्रति फाड़ दी। इंटरनेशनल रिलेशन की छात्रा देबोस्मिता चौधरी ने कहा- यह मेरा विरोध करने का तरीका है। 7 नागरिकता कानून विरोध पर पहली कार्रवाई नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में पिछले दिनों प्रदेश में हुई हिंसा, आगजनी, तोड़फोड़ मामले में योगी सरकार का एक्शन शुरू हो गया है। रामपुर में 28 लोगों को प्रशासन ने 14 लाख रुपए की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का नोटिस भेजा है। 8 आदित्य ठाकरे की बढ़ाई गई सुरक्षा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर समेत कई लोगों की सुरक्षा में कटौती की गई है जबकि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे की सुरक्षा को बढ़ाया गया है। महाराष्ट्र में 97 लोगों की सुरक्षा की समीक्षा की गई। इसमें से 29 लोगों की सुरक्षा में बदलाव किया गया है। 9 उत्तर भारत में शुष्क और ठंडी हवाएं जारी रहेंगी उत्तर भारत में शुष्क और ठंडी हवाएं जारी रहेंगी। पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और दिल्ली में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की उम्मीद है। इससे रात में भी शीतलहर शुरू हो सकती है। अमृतसर, चंडीगढ़, अंबाला, दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब, हरियाणा के अधिकांश हिस्सों और पश्चिम उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तरी राजस्थान में कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने के आसार हैं। 10 हिंदुओं का एक देश, तब इतनी समस्या क्यों - विजय रूपाणी गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कांग्रेस के नागरिकता कानून के विरोध पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को रहने के लिए दुनिया में 150 देश हैं, जबकि हिंदुओं के लिए केवल 1 देश है, फिर भी आपको इतनी तकलीफ है। अगर आप गांधीजी के सिद्धांतों को मानते हैं तो आपको बताना चाहिए कि आप नागरिकता कानून का विरोध क्यों कर रहे हैं।