1 नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ 9 राज्यों में बुधवार को भी विरोध जारी रहा उधर उत्तरप्रदेश सरकार ने हिंसा में संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई के लिए उपद्रवियों को 25 लाख रुपए का नोटिस भेजाण् कर्नाटक सरकार ने हिंसा के दौरान मारे गए लोगों को मुआवजा देने का फैसला वापस लिया हैण् कर्नाटक में देश का पहला शरणार्थी शिविर भी खुला हैण् यहां पर अवैध रूप से देश में घुसे लोगों को रखा जाएगाण् 2 इस बीच सियासी तापमान में थोड़ी गिरावट उस वक्त देखी गई जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने प्रतिनिधि के माध्यम से लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला को केक और शाल भेंट कीण् बिड़ला 85 वें मारवाड़ी सम्मेलन में भाग लेने बुधवार को कोलकाता पहुंचे थेण् 3 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 95 वीं जयंती पर लखनऊ में उनकी 25 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण कियाण् वहीं हर साल सूखे की चपेट में आने वाले 7 राज्यों के 8350 गांव में भूजल स्तर बढ़ाने के लिए अटल भूजल योजना की शुरुआत भी कीण् मध्यप्रदेश के पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने बताया कि इसमें मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड के 8 जिले तथा मध्यप्रदेश के 400 गांव शामिल हैंण् 4 इस बीच लखनऊ में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक पर हिंसा फैलाने वाले खुद से पूछें कि क्या उनका रास्ता सही थाण् उन्होंने कहा कि हिंसा में जिनकी मौत हुईए जो पुलिस वाले जख्मी हुए उनके और उनके परिवार वालों के प्रति सोचें कि उन पर क्या बीती होगीण् प्रधानमंत्री ने कहा कि आप झूठी बातों में ना आएंण् 5 उधर लेखिकाए सामाजिक कार्यकर्ता अरुंधति रॉय ने कहा है कि एनपीआर भी एनआरसी का हिस्सा हैण् उन्होंने कहा कि जब राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के लिए सरकारी कर्मचारी जानकारी मांगने आपके घर आए तो उन्हें गलत जानकारी दीजिएण् अपना नाम रंगा . बिल्लाए कुंगफू.कुत्ता और पता 7 रेस कोर्स रोड बताइएण् 6 विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के संतों की बैठक 20 दिसंबर को प्रयागराज में आयोजित की जाएगीण् अयोध्या में राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देश के प्रमुख संतों की यह पहली बैठक होगीण् इस बीच अयोध्या में आतंकी हमले के अलर्ट के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई हैण् 7 महाराष्ट्र सरकार ने भारत रत्न क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा घटाकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी हैण् यह निर्णय राज्य सरकार की सुरक्षा संबंधी समीक्षा बैठक में लिया गयाए जिसमें 90 से अधिक हस्तियों की सुरक्षा की समीक्षा की गईण् 8 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि संघ परिवार अलग . अलग धर्म और संस्कृति के बावजूद देश की 130 करोड़ आबादी को ही हिंदू मानता हैण् उन्होंने तेलंगाना के संघ कार्यकर्ताओं के विजय संकल्प कार्यक्रम में हैदराबाद में कहा कि भारत माता के सभी पुत्र हिंदू हैंण् 9 जम्मू कश्मीर से कुछ जवानों को वापस बुलाने के फैलने के बाद अब केंद्र सरकार ने असम और त्रिपुरा से सेना और असम राइफल्स के जवानों को वापस बुलाने का फैसला किया हैण् दोनों राज्यों में कानून और व्यवस्था की स्थिति में सुधार के उपरांत यह फैसला लिया गया हैण् 10 रूस ने अमेरिका से खतरा बताकर अपना अलग इंटरनेट सिस्टम बनाया हैण् रूस के इस कदम को अन्य देशों ने अपने ही लोगों पर नियंत्रण की साजिश बताई हैण् हालांकि इससे रूस में इंटरनेट सेवा में कोई बदलाव नहीं आया हैण्