1 टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को विज्डन ने दशक के अपने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में शामिल किया है. कोहली के अलावा इसमें स्टीव स्मिथ डेल स्टेन एबी डिविलियर्स और इलाइज पेरी के नाम हैं. 2 पाकिस्तान और इंग्लैंड की काउंटी मिडिलसेक्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज को इंग्लिश क्रिकेट के घरेलू टूर्नामेंट्स में गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया है. यह फैसला उनके गेंदबाजी एक्शन को गलत पाने के बाद लिया गया 3 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने क्रिकेट प्रशंसकों को इस दशक का सर्वश्रेष्ठ कप्तान चुनने को कहा और प्रशंसकों ने महेंद्र सिंह धोनी को इस दशक का सर्वश्रेष्ठ कप्तान चुना. धोनी ने 2014 में टेस्ट और 2017 में सीमित ओवरों में टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. 4 इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरस 150 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल होने वाले हैं. वह सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर गुरुवार से मेजबान दक्षिण अफ्रीका के साथ शुरू हो रहे टेस्ट में हिस्सा ले यह उपलब्धि हासिल करेंगे. 5 देश भर में इस समय क्रिसमस का त्यौहार मनाया जा रहा है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इस मौके पर अपने फैंस को बधाई दी है. तेंदुलकर के अलावा वीवीएस लक्ष्मण,रवींद्र जडेजा, और गौतम गंभीर ने भी क्रिकेट फैंस को क्रिसमस पर बधाई दी.