1 कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारी साबित होने वाले बहादुर विमान मिग-27 को शुक्रवार को भारतीय वायुसेना से विदाई दी गई. जोधपुर ऐयरबेस पर आज सुबह एक समारोह में लड़ाकू विमान मिग-27 की एक मात्र स्क्वाडर्न स्कॉर्पियो के सभी फाइटर जेट एक साथ आखिरी उड़ान भरी. 2 राष्ट्रीय नागरिकता संशोधन विधेयक पर हिंसा को लेकर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि लीडर वह नहीं जो हिंसा के लिए लोगों को भटकाने का काम करे. उनके इस बयान पर विवाद हो गया ओवैसी ने कहा कि लीडर के लिए अपनी सीमाओं का जानना जरूरी है. 3 उधर भाजपा के आईटी प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट करके कहा है कि एनपीआर यूपीए सरकार के दौरान लाया गया था. उन्होंने इस संबंध में तत्कालीन गृह मंत्री चिदंबरम का वीडियो भी ट्वीट किया है. इस पर चिदंबरम ने जवाब देते हुए कहा है कि 2010 में हमने अपने एनपीआर में सिर्फ देश के नागरिकों की बात की थी. 4 अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने के 27 साल बाद अब बाबरी मस्जिद एक्शन कमिटी ने मलबा वापस मांगने का फैसला किया है. इसके लिए कमेटी सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटिशन भी दायर करेगी. इस बारे में सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जफर फारूकी ने कहा है कि यह बेवजह का विवाद खड़ा करने की कोशिश है. 5 राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने आरटीआई कार्यकर्ता और किसान नेता अखिल गोगोई को गुरुवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उन्हें 12 दिसंबर को असम के जोरहाट से गिरफ्तार किया गया था. उनके कार्यालय से कई दस्तावेज और कंप्यूटर जब्त किए गए हैं. 6 बिहार में लालू परिवार का विवाद सड़क पर आ गया है. लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या का सामान राबड़ी देवी ने अपने आवास से निकालकर उनके पिता चंद्रिका राय के सरकारी आवास में भिजवा दिया है. 7 केंद्र सरकार ने बुजुर्गों के लिए चल रही पेंशन योजना से जुड़ी प्रधान मंत्री वय वंदना योजना के लिए 12 अंकों वाला आधार नंबर अनिवार्य कर दिया है. एलआईसी की ओर से लागू हुई इस योजना में बुजुर्गों को 8ः का सालाना रिटर्न मिलता है. इसकी घोषणा 2017 - 18 और 2018 - 19 के बजट में की गई थी. 8 एनआरसी और सीएए के मुद्दे पर लगातार प्रदर्शन के चलते उत्तरप्रदेश में हाई अलर्ट कर दिया गया है. जुमे से पहले 16 जिलों में इंटरनेट 24 घंटे के लिए बंद किए गए हैं. अब तक 1113 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुस्लिम धर्मगुरुओं ने शांति और एक दिवसीय रोजा रखने की अपील की है. 9 पाकिस्तान ने पाक अधिकृत कश्मीर में सेना की तैनाती बढ़ा दी है. जनता को ढाल बनाकर छद्म युद्ध की तैयारी की जा रही है. कारगिल युद्ध के बाद पहली बार पाकिस्तान ने रिजर्व सैन्य टुकड़ियों को नियंत्रण रेखा पर भेजा 10 संयुक्त राष्ट्र संघ ने पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई को सदी की सबसे प्रसिद्ध किशोरी घोषित किया है. इसके साथ ही हैती का भूकंप, मलाला का काम, पेरिस जलवायु डील दशक की बड़ी वैश्विक खबरें घोषित की गई हैं.