1 इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड इस दशक में 400 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. ब्रॉड से पहले उनके ही देश के जेम्स एंडरसन ने इस दशक में यह मील का पत्थर छुआ है. 2 इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मेजबानों को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर गुरुवार को शुरू हुए मैच में इंग्लैंड के लिए सैम करेन और स्टुअर्ट ब्रॉड की उम्दा गेंदबाजी के कारण मेजबान टीम दिन का खेल खत्म होने तक नौ विकेट पर 277 रन ही बना सकी. 3 पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट का काला सच उजागर किया है और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि कनेरिया के साथ टीम के खिलाड़ी दुर्व्यवहार करते थे. इतना ही नहीं कनेरिया के साथ टीम के साथी खिलाड़ी खाना तक नहीं खाते थे 4 बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि कोई भी पाकिस्तानी क्रिकेटर एशिया एक्स आई का हिस्सा नहीं होगा. किसी भी पाकिस्तानी क्रिकेटर को इसमें आमंत्रित नहीं किया जाएगा. बीसीसीआई के संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज ने यह जानकारी दी. 5 ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पहले दिन का अंत अपनी मजबूत स्थिति से किया. गुरुवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया ने स्टीवनस्मिथ (नाबाद 77) और मार्नस लैबुशेन के अर्धशतकों के सहारे अपनी पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 257 रन का स्कोर बना लिया.