Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
27-Dec-2019

1 केंद्र सरकार देश को बांटने में लगी - राहुल गांधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार देश को बांटने में लगी है। उन्होंने कहा, “एनपीआर हो या एनआरसी, यह देश के गरीबों पर एक टैक्स है। नोटबंदी देश के गरीबों पर एक टैक्स था। नोटबंदी में लोगों को अपने पैसे निकालने के लिए पैसे देने पड़े थे, यह भी ठीक वैसी ही स्थिति है। गरीब आदमी अफसर के पास जाएगा, अपने कागज दिखाइगा और नाम में कुछ गड़बड़ी होगी तो ठीक कराने के लिए पैसे देगा। 2 एलओसी पर गोलीबारी के बाद भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई पाकिस्तान लगातार जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। पाक रेंजर्स ने गुरुवार रात फिर पुंछ और राजौरी सेक्टर में गोलाबारी की। 3 लगातार दूसरे शुक्रवार को दोपहर की नमाज के बाद दिल्ली में प्रदर्शन नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ लगातार दूसरे शुक्रवार को दोपहर की नमाज के बाद दिल्ली में जामा मस्जिद के बाहर, सीलमपुर, जोर बाग और जाफराबाद में प्रदर्शन हुए। इसमें भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। 4 राहुल गांधी ने आदिवासियों के साथ नृत्य किया रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बस्तर के आदिवासी कलाकारों के साथ नृत्य किया। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माड़िया गौड़ सींग पहनाकर राहुल गांधी का स्वागत किया। उन्होंने राहुल गांधी को गोबर से तैयार नेम प्लेट भी गिफ्ट की। 5 करगिल में 145 दिन बाद इंटरनेट चालू कश्मीर के करगिल में शुक्रवार को 145 दिन बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा चालू कर दी गई। अधिकारियों के मुताबिक, करगिल में पिछले 4 महीनों में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। स्थिति सामान्य होने के कारण बैन हटा लिया गया है। यहां ब्रॉडबैंड सेवा पहले ही शुरू कर दी गई थी। 6 सीएए को लेकर अमित शाह का राहुल गांधी को चौलेंज गृह मंत्री अमित शाह ने सीएए के प्रावधानों को लेकर राहुल गांधी को खुली चुनौती दी है। शाह ने कहा कि राहुल गांधी सीएए का एक भी ऐसा प्रावधान बता दें जिससे किसी भी व्यक्ति की नागरिकता को छीना जाता हो। शिमला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने यह बात कही। 7 सिस्टम में बदलाव के लिए अंतिम व्यक्ति तक विकास का पहुंचना जरूरीरू उपराष्ट्रपति रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में आयोजित इकोनामिक एसोसिएशन के 102 वां वार्षिक अधिवेशन को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के लिए सिस्टम को इन्फॉर्म करने की जरूरत। उन्होंने कहा कि देश को आगे ले जाना है तो हर किसी के अंदर देश के विकास में मिलजुल कर काम करने की इच्छा शक्ति दिखनी चाहिए। 8 कजाकिस्‍तान में विमान हादसा, 14 लोगों की मौत कजाकिस्‍तान में एक विमान हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है. खबरों के मुताबिक यह विमान देश के सबसे बड़े शहर अल्माटी से देश की राजधानी नूरसुल्तान जा रहा था. हादसा विमान के उड़ान भरने के फौरन बाद हुआ. बेक एयर के इस विमान ने नियंत्रण खो दिया और इसके बाद यह एक इमारत से टकराकर कई हिस्‍सों में टूट गया. विमान में 95 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे. 9 दिल्ली में सर्दी ने तोड़ा रिकॉर्ड दिल्ली सहित उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। शुक्रवार की सुबह न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली में 118 साल में दूसरी बार दिसंबर के महीने में इतनी सर्दी पड़ी है। 10 सेंसेक्स 411 अंक चढ़कर 41575 पर शेयर बाजार में शुक्रवार को जोरदार तेजी आई। सेंसेक्स 411.38 अंक की बढ़त के साथ 41,575.14 पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 119.25 प्वाइंट ऊपर 12,245.80 पर हुई।