1 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने रायपुर में कहा है कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर गरीबों पर नोटबंदी जैसा हमला है. उन्होंने कहा कि इससे गरीब ऐसे ही परेशान होगा जैसे नवंबर 2016 में नोटबंदी के वक्त हुआ था. 2 राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने उन्हें 2019 का झूठा ऑफ द ईयर बता दिया. वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि कांग्रेस नागरिकता संशोधन विधेयक पर अफवाह फैला रही है इससे किसी की नागरिकता नहीं छिनेगी. 3 उधर नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन जारी हैं, हालांकि अब यह शांतिपूर्ण हो गए हैं. दिल्ली में शांतिपूर्ण प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक अलका लांबा भी शामिल हुई. उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में शांतिपूर्ण प्रदर्शन हुए. 4 जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ करवाने के लिए पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा पर लगातार गोलीबारी कर रही है. इसका जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पुंछ - राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान की कई चौकियों को तबाह करते हुए चार सैनिकों को ढेर कर दिया. 5 सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा है कि देश की सशस्त्र सेनाएं पूरी तरह धर्मनिरपेक्ष हैं, मानव अधिकारों का सम्मान करती हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना न केवल अपने लोगों बल्कि दुश्मन के मानव अधिकारों का भी सम्मान और संरक्षण करती है. उन्होंने कहा कि सेना ने अफ्सपा के इस्तेमाल पर भी ढिलाई बरती है. 6 केरल सरकार इसरो के पूर्व वैज्ञानिक एन नारायण को 1.3 करोड़ रुपए मुआवजे के रूप में देगी. उन्हें वर्ष 1994 में केरल सरकार द्वारा जासूसी के झूठे मामले में फंसाया गया था, जिसके बाद उन्होंने अदालत की शरण ली थी. अब कैबिनेट की बैठक के बाद सरकार ने उन्हें मुआवजा देने का निर्णय लिया है. 7 बिहार के फिल्मकार मनीष वात्सल्य की फिल्म श्द स्कॉटलैंडश् ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है. बेटियों से दुष्कर्म की थीम पर आधारित यह फिल्म हॉलीवुड की बड़ी बजट की फिल्मों से टक्कर लेगी. 8 कांग्रेस आज अपने स्थापना दिवस मना रही है. इस अवसर पर पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी मुख्यालय में तिरंगा फहराया. इस दौरान राहुल गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी मौजूद थे. 9 लिकुड पार्टी ने इजरायल के आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के रूप में बेंजामिन नेतन्याहू का एक बार फिर चयन कर लिया है. पार्टी के आंतरिक चुनाव में नेतन्याहू को 72ः वोट मिले. इजरायल में 1 साल के भीतर तीसरी बार आम चुनाव हो रहे हैं क्योंकि किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला. 10 मध्य अफ्रीका के बांगुई में आतंकवादियों के द्वारा लगाए गए टैक्स के खिलाफ लोग हथियार लेकर सड़क पर उतार आए जिसमें आतंकी और व्यापारियों के बीच मुठभेड़ में 35 लोगों की मौत हो गई. अभी तक एक मस्जिद से 16 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं