Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
28-Dec-2019

1 क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रॉबर्ट्स मानते हैं कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का चार देशों के बीच टूर्नामेंट का आइडिया काफी इनोवेटिव है. 2 पहले टेस्ट में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली. पहली पारी में 467 रन से आउट होने के बाद मेजबान टीम ने न्यूजीलैंड के दो विकेट 44 रन पर ही गिराकर उसे बैकफुट पर ला दिया. 3 भारत की सीनियर टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने माना है कि विश्व कप के लिए जाने वाली अंडर-19 टीम काफी मजबूत है और यह टीम दक्षिण अफ्रीका में अपने खिताब की रक्षा करने पूरा दमखम झोंक देगी. 4 पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने शोएब अख्तर के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अख्तर ने कहा था कि उनके पूर्व साथी दानिश कनेरिया को हिन्दू होने के कारण अन्य खिलाड़ियों से भेदभाव झेलना पड़ता था. 5 पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच आयोजित किए जाने वाले दो टी-20 मैचों के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नजरअंदाज किए जाने को लेकर बीसीसीआई गलत बयानी करते हुए पाकिस्तानी प्रशंसकों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है.