Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
30-Dec-2019

1 महाराष्ट्र में आज मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. महा विकास आघाडी यानी कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना के 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं. इनमें कांग्रेस के कोटे से 10 और एनसीपी के कोटे से 13 और शिवसेना के कोटे से 13 मंत्री बनाए जा सकते हैं. 2 नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों से पाकिस्तान जाने का कहने वाले एसपी पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने तत्काल कार्रवाई की मांग की है, वहीं इस मामले में उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि एसपी ने ऐसा सभी मुसलमानों के लिए नहीं कहा. 3 लगातार प्रदर्शनों पर टिप्पणी करते हुए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा है कि एनपीआर और सीएए पर बहस की जरूरत है. वहीं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि देश में केवल उन लोगों को रहने दिया जाना चाहिए जो भारत माता की जय कहते हैं. 4 हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली है. वे राज्य के ग्यारहवें मुख्यमंत्री बन गए हैं. उनके शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा राजस्थान, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों ने भी भाग लिया. 5 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में कहा है कि देश के युवाओं को अराजकता, अस्थिरता और परिवारवाद से सख्त नफरत है. उन्होंने कहा कि संसद को हमने लोकतंत्र का मंदिर बनाया है, कामकाज के मामले में संसद ने पिछले 60 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 6 गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार ऐसी योजना पर काम कर रही है जिससे सीआरपीएफ जवान साल में 100 दिन परिवार के साथ रह सकेंगे. शाह ने कहा है इसे अगले साल अगस्त - सितंबर में लागू किया जाएगा. 7 रविवार को राष्ट्रपति भवन में प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के सम्मान से सम्मानित होने वाले महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि मन में संदेह था इसलिए सेवानिवृत्त होने की सोच रहा था, किंतु मैं अभी सेवानिवृत्त नहीं हो रहा मुझे और काम मिल रहा है. 8 देशभर में दक्षिण भारत को छोड़कर उत्तरी भारत के अधिकांश क्षेत्रों में सर्दी का प्रकोप जारी है. 6 राज्यों में अत्यंत सर्दी पड़ रही है. दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. घने कोहरे के कारण अनेक ट्रेनों का यातायात प्रभावित हुआ है. 9 अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने उईघर मुस्लिमों के उत्पीड़न और तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के लोगों के साथ दमनकारी नीति अपनाने के लिए चीन की सत्तासीन कम्युनिस्ट पार्टी की आलोचना की है. 10 यमन में आतंकवादियों ने सेना की पासिंग आउट परेड के दौरान धमाका किया जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई 29 से ज्यादा घायल हो गए. बताया जाता है कि यह हमला ईरान समर्थित हूजी गुट के विद्रोहियों ने किया.