1 बीते 1 सप्ताह में सोने के दाम 1075 रुपए अर्थात करीब 2.66ः बढ़ गए हैं. अब सोने के दाम 40395 रुपए प्रति 10 ग्राम हैं. सोने के दाम लगातार तीसरे सप्ताह में बढ़े हैं. 2 मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में देश के करीब 50 कारपोरेट ने अपने कर्ज में 59,600 करोड रुपए की कमी की है. कंपनियों ने अपनी बैलेंस शीट सुधारने के लिए यह कदम उठाया. वहीं भारतीय फर्मों ने डेट मार्केट से 6.2 लाख करोड़ रुपए जुटाए हैं. इस बीच इकरा की रिपोर्ट के मुताबिक साल दर साल के आधार पर बैंक क्रेडिट ग्रोथ से गिरकर 6.5 से 7ः पर आने का अनुमान है. 3 आरबीआई ने कहा है कि घोटाला प्रभावित पीएमसी बैंक की वित्तीय स्थिति को लेकर जांच रिपोर्ट अभी तैयार नहीं हुई है. सूचना के अधिकार के तहत पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी गई. 4 सोमवार को भारत के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. इंग्लैंड की एक बड़ी संस्था सेंटर फॉर इकॉनोमिक्स एंड बिजनेस रिसर्चा ने अपनी ताजा रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत 2026 तक दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी. 5 शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में तेजी का रुख नजर आया है। सोमवार को सुबह सेंसेक्स 111 अंकों की तेजी के साथ 41.686 पर रहा। वहीं निफ्टी में 28 अंकों की बढ़त दर्ज की गई और यह 12274 के स्तर पर रहा।