Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
30-Dec-2019

1 ठाकरे सरकार का मंत्रीमंडल विस्तार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्ध‌व ठाकरे की सरकार बनने के 32 दिन बाद सोमवार को उनके मंत्रिमंडल का पहला विस्तार हुआ। इस सरकार में उद्धव की शिवसेना के मुकाबले शरद पवार की राकांपा के मंत्री ज्यादा हैं। कुल 36 नए मंत्रियों ने शपथ ली है। इनमें 26 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्री हैं। 2 उद्धव के बेटे आदित्य बने कैबिनेट मंत्री महाराष्ट्र में सोमवार को उद्धव सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हुआ. शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. उन्होने कहा कि यह जिम्मेदारी अहम है. हमारी सरकार स्थिर होगी. हम सभी के बीच अच्छा तालमेल है. हम सभी विषयों पर एक-दूसरे से बात करेंगे. 3 37 दिन के अंदर दूसरी बार अजित बने उपमुख्यमंत्री शरद पवार के भतीजे अजित पवार उप-मुख्यमंत्री बनाए गए हैं। वही अजित ठाकरे, जिन्होंने 37 दिन पहले भी देवेंद्र फडणवीस के साथ उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। 4 मोदी ने सीएए के समर्थन में किया कैम्पेन लॉन्च प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में एक नया कैंपेन शुरू किया है...पीएम मोदी ने इस कैंपेन को श्हैश टेग, इडिया स्पोर्ट , के नाम से टवीटर पर कैंपेन लांच किया है. इस कैंपेन के जारिए लोगों से सी.ए.ए का समर्थन का अपील कि है....उन्होने न बताया कि इस कानून में नागरिक को नागरिकता देने के लिए है, किसी की नागरिकता छीनने के लिए नही 5 बिपिन रावत होंगे देश के पहले सीडीएस देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की घोषणा हो गई है। जनरल बिपिन रावत इस पद को संभालेंगे। सीडीएस थल, जल और वायु, तीनों सेनाओं की तरफ से रक्षा मंत्री के सलाहकार होंगे। 6 प्रियंका गांधी का योगी आदित्यनाथ पर निशाना नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर उत्तर प्रदेश में हुए विरोध हिंसक प्रदर्शन के दौरान पुलिसिया कार्रवाई को लेकर कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमले किए. प्रियंका गांधी ने द्वापरयुग में भगवान श्रीकृष्ण के एक प्रसंग का जिक्र करते हुए कहा कि यह देश करुणा का है, जहां बदले की भावना से काम नहीं किया जाता है. देश के इतिहास में संभवतरू ऐसा पहली बार हुआ जब एक सीएम ने कहा कि बदला लिया जाएगा. 7 एसबीआई के कर्ज होंगे सस्ते स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने रेपो रेट से जुड़े कर्ज की ब्याज दरों में 0.25ः कटौती की है। इसके बाद वेतनभोगी ग्राहकों के लिए ब्याज दर 8.05ः से घटकर 7.80ः हो जाएगी। हालांकि, ग्राहकों के रिस्क प्रोफाइल को देखते हुए इस रेट के ऊपर भी कुछ ब्याज लिया जाएगा, जिससे प्रभावी ब्याज दर बढ़ जाएगी। 8 दिल्ली में सर्दी का 119 साल का रिकॉर्ड टूटा दिल्ली में सर्दी ने 119 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिल्ली के तीनों केंद्रों पर सोमवार ) को दिन का अधिकतम तापमान 9.4° रहा, जो 1901 के बाद सबसे कम है।लद्दाख की द्रास घाटी और जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में तापमान लगातार माइनस में बना हुआ है। राजस्थान के जयपुर में सर्दी ने 55 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 9 विज्डन ने दशक की टी-20 टीम घोषित की क्रिकेट की बाईबल कहलाने वाली विज्डन मैग्जीन ने सोमवार को दशक की टी-20 टीम घोषित की। इसमें भारत के विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को जगह दी गई है। टीम में महेंद्र सिंह धोनी को शामिल नहीं किया गया। 10 शेयर बाजार - सेंसेक्स 17 अंक गिरकर 41558 पर शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 17 अंक की गिरावट के साथ 41,558 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 41,715 का उच्च और 41,453 का निचला स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी की क्लोजिंग 15 अंक ऊपर 12,261 पर हुई।