1 ठंड के कहर ने इस बार पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिल्ली-एनसीआर (क्मसीप-छब्त्) समेत पूरे उत्तर भारत में जहां ठंड का कहर जारी है. वहीं दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है साथ ही कोहरे ने भी इन राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है. 2 भारतीय सेना को आज नया प्रमुख मिलेगा, जनरल बिपिन रावत आज सेना प्रमुख के पद से रिटायर होंगे. अब उनकी जगह जनरल मनोज मुकुंद नरवणे अगले सेना प्रमुख होंगे. 3 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे सहित 35 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली, जिसमें कैबिनेट के 25 और राज्यमंत्री के 10 पद शामिल हैं. 4 केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सोमवार रात भारत-बांग्लादेश सीमा पर पहुंचे. उन्होंने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भारत-बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के बीच मिठाई बांटी. 5 कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सोमवार आधी रात को श्ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडाय विच्चेश् मंत्र ट्वीट किया गया है. दुर्गा सप्तशती के इस मंत्र पर अटकलें तेज हो गई हैं कि प्रियंका गांधी आखिर क्या कहना चाहती हैं. 6 जम्मू और कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 दर्ज की गई. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर रहा. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है. 7 दिल्ली में अब किसी भी प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से भरपाई करवाई जाएगी. दिल्ली पुलिस ने इसके लिए हाईकोर्ट से गुहार लगाई है. गौरतलब है कि नागरिकता कानून को लेकर बीते महीने देश के कई शहरों में हुए हिंसक प्रदर्शनों में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया. 8 5जी के ट्रायल पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, श्हमने 5जी परीक्षणों पर फैसला लिया है. 5जी भविष्य है. हम नई खोजों को प्रोत्साहित करेंगे. सभी ऑपरेटर 5जी परीक्षणों में भाग ले सकते हैं. 9 अमेरिका द्वारा इराक और सीरिया में ईरान समर्थित मिलिशिया समूह पर हमला करने के बाद कम से कम 25 लोग मारे गए थे. इराक के श्पॉपुलर मोबलाइजेशन फोर्सेजश् (पीएमएफ) ने सोमवार को यह जानकारी दी. 10 अमेरिका ने कोरियाई प्रायद्वीप पर एक बार फिर सोमवार को निगरानी विमान उड़ाया. एक विमान ट्रैकर ने यह जानकारी दी. प्योंगयांग के लंबी दूरी के रॉकेट लॉन्च करने की संभावना को देखते हुए अमेरिका ने हाल ही में उत्तर कोरिया पर नजर रखने के लिए कई बार निगरानी विमान भेजे हैं.