Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
31-Dec-2019

1 स्थायी खाता संख्या को आधार से जोड़ने की नियत तारीख को अगले साल की 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है. पहले यह यह समय सीमा 31 दिसंबर 2019 को खत्म हो रही थी. 2 रेलवे अब सबसे अत्याधुनिक तकनीकों से लैस होने जा रहा है. रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के लिए पहली बार देश के सभी प्लैटफार्मों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस करने का फैसला किया है. 3 बजाज ने आखिरकार 14 साल बाद अपने सबसे मशहूर ब्रांड चेतक को दोबारा लांच करने का फैसला कर लिया है. बजाज जल्द देश की सड़कों पर अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक लांच करने वाली है. अत्याधुनिक फीचर वाले इस नई बाइक की सबसे खास बात ये है कि सिर्फ एक बार चार्ज करने पर 95 किमी की दूरी तय करेगी. 4 पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक या च्डब् बैंक घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (म्क्) की जांच में सामने आया है कि बैंक की ओर से एचडीआईएल और इस ग्रुप की कंपनियों को जो कर्ज दिए गए थे, उनका इस्तेमाल ग्रुप कंपनियों के अन्य कर्जों को उतारने में किया गया. 5 भारतीय स्टेट बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को नए साल का तोहफा दिया है. बैंक ने अपने एक्सटर्नल बेंचमार्क रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती कर दी है. इससे होम लोन और ऑटो लोन सस्ते हो जाएंगे. यह कटौती 1 जनवरी से लागू होगी.