1 31 जनवरी 2020 को जनरल बिपिन रावत को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किया गया है. आज 1 जनवरी 2020 से वह इस पद की जिम्मेदारी संभाल ली है. पदभार संभालने से पहले जनरल बिपिन रावत नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. 2 जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बुधवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान सेना के दो जवान शहीद हो गए. फिलहाल आतंकियों के खिलाफ सेना का अभियान जारी है. 3 साधु संतों की संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के भगवा बयान पर आपत्ति जताई है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि प्रियंका वाड्रा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष के लिए भगवा शब्द का प्रयोग नहीं करना चाहिए था. 4 कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकार ने वैचारिक झुकाव की वजह से जनरल रावत को सीडीएस नियुक्त किया है. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा आखिर मिस्टर रावत पहले सीडीएस बन गए, सरकार ने निश्चित तौर पर उनके सारे प्रदर्शन और वैचारिक झुकाव को ध्यान में रखकर नियुक्ति की है. 5 बिहार में भाजपा जदयू के बीच टकराव बढ़ता दिखाई दे रहा है. जदयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने मंगलवार को ट्वीट कर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के तंज का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश का नेतृत्व और जदयू की सबसे बड़े दल की भूमिका जनता ने तय की है. 6 महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के कैबिनेट विस्तार में जगह नहीं मिलने से कई विधायकों की नाराजगी सामने आई है. राकांपा विधायक प्रकाश सोलंकी ने सोमवार को कहा कि वह विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे, क्योंकि वह अब राजनीति के योग्य नहीं हैं. हालांकि पार्टी नेताओं के अनुरोध के बाद वह मान गए. 7 नए साल पर भी दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत के लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. दिल्ली में आज (1 जनवरी) न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. ये दिल्ली में जनवरी के महीने में पिछले 6 साल में सबसे कम तापमान है. 8 जम्मू-कश्मीर को नए साल का तोहफा मिला है. मंगलवार आधी रात से कश्मीर के सभी इलाकों में एसएमएस सुविधा बहाल कर दी गई है. इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज और अस्पतालों में इंटरनेट सेवा को शुरू कर दिया गया है. 9 पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी नागरिक विमानन संस्था पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के सभी कर्मचारियों की शैक्षिक डिग्रियों की जांच का आदेश दिया है. 10 अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में प्रदूषण के स्तर में हुई वृद्धि के चलते पिछले एक सप्ताह में श्वसन संक्रमण और संबंधित स्वास्थ्य स्थितियों के कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई. मिनिस्ट्री ऑफ पब्लिक हेल्थ ने इस बात की जानकारी दी.