Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
03-Jan-2020

1 गृह मंत्री अमित शाह ने एक कार्यक्रम में कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाया जा रहा है. ट्रस्ट स्वतंत्र होगा सरकार का इसमें कोई भूमिका नहीं होगी. भाजपा का कोई सदस्य इस का सदस्य नहीं होगा. जाहिर है कि जब ट्रस्ट में भाजपा का कोई सदस्य शामिल नहीं होगा तो सरकार का भी व्यक्ति इस में शामिल नहीं होगा. सरकार ने कहा है कि ट्रस्ट ही तय करेगा कि राम मंदिर का स्वरूप क्या होगा. 2 संशोधित नागरिकता कानून पर केरल के विधानसभा से प्रस्ताव परीत होने के बाद देश में नई बहस छिड़ गई है. केंद्र और राज्य सरकार के बीच टकराव के हालात पैदा हो गए हैं. ऐसे में विशेषज्ञ मान रहे हैं कि केंद्रीय कानून को सारे देश में लागू करना अनिवार्य है. 3 सीएए को लागू नहीं करने के केरल सरकार के संकेतों को लेकर पूर्व लोकसभा सचिव पीडीटी आचारी ने कहा है कि प्रस्ताव में इस तरह की भाषा व्यक्त नहीं की गई है कि राज्य सरकार कानून लागू नहीं करेगी, सारे देश में लागू करने को लेकर कोई दुविधा नहीं होनी चाहिए देश में लागू करना अनिवार्य है. 4 गोवा कांग्रेस के चार नेताओं ने गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा देकर कहा कि वे सीएए का समर्थन करते हैं. उनमें उत्तर गोवा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रमुख जावेद शेख, ब्लॉक समिति सचिव दिनेश कुमार, शिवराज तारकर एवं एक अन्य नेता शामिल है. 5 उत्तर प्रदेश में सीएएए के खिलाफ प्रदर्शन में हुई हिंसा में सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई के लिए कथित तौर पर हिंसा में शामिल 450 से अधिक लोगों को रिकवरी नोटिस भेजा गया है. लखनऊ में करीब 2.5 करोड़ की सार्वजनिक संपत्ति नष्ट हुई है. सरकार ने नोटिस का जवाब देने के लिए 7 दिनों का समय दिया है. 6 अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सीएए के विरोध में छात्र आंदोलन में पुलिस उत्पीड़न को लेकर दाखिल जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की तरफ से हलफनामा दाखिल कर कोर्ट को बताया गया कि छात्रों ने स्वयं ही विश्वविद्यालय का गेट तोड़ा. प्रशासन ने कहा कि परिसर में पुलिस विश्वविद्यालय प्रशासन के बुलाए जाने पर गई थी. 7 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पीएम किसान सम्मान योजना के तहत छह करोड़ किसानों के खाते में 12000 करोड रुपए ट्रांसफर किए. इस योजना की यह तीसरी किस्त है. 8 दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत में फर्जीवाड़े के चौकाने वाले मामले सामने आए हैं. योजना के तहत दो लाख से ज्यादा फर्जी गोल्डन कार्ड बना दिए गए हैं. यह 2 लाख कार्ड नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के ही आईटी सिस्टम ने पकड़े हैं. जांच अभी शुरुआती दौर में है, इसलिए माना जा रहा है कि विस्तृत जांच होने पर यह आंकड़ा काफी बढ़ सकता है. 9 सीरिया के के इदलिब में सीरियाई सेना की गोलाबारी में 5 बच्चों समेत 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए हैं. एक निगरानी समूह के मुताबिक हमला शरमीन शहर के स्कूल पर हुआ. स्कूल को राहत शिविर बनाया गया है. इदलिब विद्रोहियों के कब्जे वाला आखिरी प्रांत है. 10 फ्रांस में पेंशन नीति में बदलाव के विरोध में रेलवे कर्मियों की हड़ताल 19वें दिन भी जारी रही. इससे यहां रेलवे कर्मियों की सबसे लंबी हड़ताल का 52 साल का रिकॉर्ड टूट गया है इससे पहले मई 1968 में 28 दिन हड़ताल चली थी.