Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
03-Jan-2020

1 अनिल अंबानी समूह को मध्यप्रदेश सरकार ने शिवपुर में 7 एकड़ जमीन सरकारी दर पर दे दी है. शर्त यह रखी गई है कि यदि समूह 2 साल में काम शुरू नहीं करेगा तो जमीन वापस ले ली जाएगी. 2 ब्रिटेन की एक अदालत ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की हिरासत अवधि गुरुवार को जारी रखते हुए 30 जनवरी को फिर पेश होने को कहा है. नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक के साथ करीब 11000 करोड रुपए की धोखाधड़ी करने और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भारत में वांटेड है. 3 भारतीय रिजर्व बैंक ने दृष्टिबाधित लोगों के‌ लिए मोबाइल ऐप लॉन्‍च किया है. इससे नोट पहचाने जा सकेंगे. ये ऐप एक बार मोबाइल में आ जाए तो बिना इंटरनेट के भी काम करेगा. 4 शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट का दौर रहा। सेंसेक्स 146 अंकों की गिरावट के साथ 41,477 पर रहा, वहीं निफ्टी में 51 अंकों की मंदी रही और यहां 12,230 पर ट्रेडिंग हुई। 5 पिछले साल एनक्लैट द्वारा सायरस मिस्त्री को टाटा संस के चेयरमैन पद पर बहाल करने के फैसले को कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनैती दी है। टाटा ने गुरुवार को सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर कर इसे चुनौती दी है।