1 जेके लोन सरकारी अस्पताल में एक और बच्ची ने दम तोड़ा कोटा के जेके लोन सरकारी अस्पताल में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे। शुक्रवार सुबह यहां एक और नवजात ने दम तोड़ दिया। जिस बच्ची की मौत हुई, उसका 15 दिन पहले ही जन्म हुआ था। अस्पताल में पिछले 34 दिन में 105 मौतें हो चुकी हैं। 2 भारत की तुलना बार-बार पाकिस्तान से क्यों - ममता पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री बार-बार भारत की तुलना पाकिस्तान से क्यों करते हैं? ममता ने पूछा मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं, या पाकिस्तान के राजदूत। 3 बंगाल में अगली सरकार भाजपा की ही बनेगी- गृह मंत्री झारखण्ड में करारी हार के बाद केंद्रीय गृह मंत्री तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की नजर अब 2021 में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव पर है। शाह ने दवा किया कि पश्चिम बंगाल में अगली सरकार भाजपा की बनेगी। 4 ट्रम्प के आदेश पर अमेरिका ने बगदाद एयरपोर्ट पर दागे रॉकेट इराक के बगदाद एयरपोर्ट पर गुरुवार देर रात अमेरिकी ड्रोन्स ने रॉकेट से हमला कर दिया। इसमें ईरान की इलीट कुद्स सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी और इराक के ईरान समर्थित संगठन- पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स (पीएमएफ) के कमांडर अबु महदी अल-मुहंदिस समेत 8 लोगों की मौत हो गई। 5 सेंसेक्स 162 अंक गिरकर 41464 पर बंद शेयर बाजार शुक्रवार को नुकसान में रहा। सेंसेक्स 162.03 अंक की गिरावट के साथ 41,464.61 पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 55.55 प्वाइंट नीचे 12,226.65 पर हुई।