1 गृहमंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में राजस्थान के जोधपुर में आयोजित रैली में कहा कि सरकार इस फैसले से 1 इंच भी पीछे नहीं हटेगी. अमित शाह ने कहा कि यदि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम नहीं पढ़ा है तो उन्हें इटालियन में अनुवाद करवा कर भिजवा दें. 2 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा है कि मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं या पाकिस्तान के राजदूत. नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वाली रैली में ममता ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी लोगों से नागरिकता साबित करने को कहा जा रहा है. 3 कोटा में जेके लोन अस्पताल में शुक्रवार को दो और बच्चों की मौत के बाद बीते 34 दिनों में मरने वाले बच्चों की संख्या 106 हो गई है. अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के लिए जब कालीन बिछाया गया तो उस पर विवाद हो गया. 4 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है. प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से प्रेजेंटेशन मांगा है, 3 दिन तक मैराथन समीक्षा बैठक में मंत्रियों के प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी. बिहार चुनाव को देखते हुए अगले मंत्रिमंडल विस्तार में जनता दल यूनाइटेड के मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है. 5 भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 107 वें सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी सफलता से ही देश का विकास होगा. उन्होंने वैज्ञानिकों तथा प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ से भारत के ग्रामीण समुदाय को सशक्त बनाने की दिशा में कड़ी मेहनत की अपील की. 6 अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर केंद्र सरकार द्वारा बनाए जाने वाले ट्रस्ट को भूमि सौंपने से पहले मुआवजे की मांग को लेकर चल रहे 3 मुकदमों का फैसला होगा. इन मुकदमों की सुनवाई 7 जनवरी को अयोध्या के अपर कमिश्नर की कोर्ट में होना है उसी दिन फैसले की उम्मीद है. 7 सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा है कि सेना लोगों के लिए है और लोगों की है. उन्होंने कहा कि सेना का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है उन्होंने यह भी कहा कि रस्मी आयोजनों पर भारी-भरकम खर्च ठीक नहीं है. 8 दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत में गड़बड़ी के खुलासे के बाद गुजरात सरकार ने जालसाजी से बने 15000 आयुष्मान कार्ड रद्द कर दिए हैं. अभी भी 5000 फर्जी कार्ड होने की आशंका है. गुजरात में फर्जीवाड़ा कुछ इस तरह था कि एक ही परिवार के नाम पर 1700 लोगों के कार्ड बनाए गए. 9 पाकिस्तान में सैकड़ों कट्टरपंथी मुसलमानों ने सिखों के सबसे पवित्र धर्म स्थलों में से एक ननकाना साहिब गुरुद्वारे को घेर कर पथराव किया. इसके चलते देर रात तक 35 सिख तीर्थयात्री गुरुद्वारे में ही फंसे रहे. 10 अमेरिका - सऊदी अरब और इजरायल ने सुलेमानी को आतंकी घोषित करके कुद्स गार्ड को आतंकी संगठन घोषित कर रखा है. वहीं इराक में वर्तमान में 5000 अमेरिकी जवान तैनात हैं, 2 दिन पहले ही अमेरिका ने 750 जवान बगदाद भेजे थे.