1 जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार देर शाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और जवाहरलाल नेहरू छात्र संघ ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया. इस मामले में 20 छात्र बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 2 दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि राहुल और प्रियंका ने राष्ट्रीय नागरिकता संशोधन कानून पर लोगों को गुमराह करके दंगे कराए हैं. उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि घर-घर संपर्क करके चुनाव जीतेंगे और केजरीवाल से 5 साल का हिसाब मांगेंगे. 3 राजस्थान के कोटा जिले के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है. 38 घंटे के भीतर यहां 4 बच्चों की और मौत हुई है. इस प्रकार अब तक 110 बच्चों की मौत हो चुकी है. जोधपुर के सरकारी अस्पताल में भी दिसंबर में 146 बच्चों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा 162 मौतें बीकानेर के सरकारी अस्पताल में हुई हैं. 4 पटियाला हाउस कोर्ट में निर्भया के चारों गुनाहगार के डेथ वारंट पर कल फैसला आने की संभावना है. इसके साथ ही चारों को तिहाड़ में नए फांसी घर में एक साथ फांसी दी जा सकती है. नया फांसी घर पुराने फांसी घर से करीब 10 फीट की दूरी पर उसी तरह से तैयार किया गया है. 5 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने मंत्रियों को विभागों का आवंटन कर दिया है. वित्त मंत्रालय अजित पवार को दिया गया है. उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे पर्यटन मंत्री बनाए गए हैं. अनिल देशमुख को गृह मंत्री बनाया गया है. विभाग आवंटन को लेकर कांग्रेस के भीतर असंतोष भी उभर आया है. 6 श्रीनगर - जम्मू हाईवे पर लंबे जाम में जब एक परिवार फंस गया तो उसने सुरक्षाबलों को फोन करके बताया कि बच्चे भूखे हैं कुछ मदद कीजिए. परिवार की पुकार सुनकर सुरक्षाबलों के जवान बर्फीले रास्ते से 12 किलोमीटर पैदल चलकर खाना और दूध लेकर आए और बच्चों तथा परिवार को दिया. जिससे परिवार के चेहरे पर मुस्कान आ गई. फोन आसिफा नामक महिला ने किया था. 7 जेएनयू परिसर में कल रात हुई हिंसा के बाद फिलहाल हालात नियंत्रण में है. जेएनयू में भारी पुलिस बल तैनात हैं. मेन गेट पर आईकार्ड दिखाकर एंट्री हो रही है. वहीं देशभर में हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. 8 नेशनल हेराल्ड से जुड़े आयकर केस में सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा. दरअसल, कोर्ट सोनिया गांधी और राहुल गांधी के टैक्स असेसमेंट (कर आकलन) को जारी रखने के लिए आयकर विभाग को मंजूरी दे चुका है. 9 ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि ईरान फिर हमला ना करे वरना ऐसी कार्यवाही करेंगे जो कभी देखी नहीं होगी. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के निशाने पर ईरान की 52 जगह है. उधर ईरान ने कहा है कि वह अमेरिकी सैन्य बेस पर जवाबी हमला करेगा. 10 इस बीच अमेरिका की एयर स्ट्राइक में मारे गए जनरल सुलेमानी के जनाजे में 10 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए. लोग रोते हुए अमेरिका से बदला लेने की मांग कर रहे थे. भीड़ इतनी अधिक थी कि तेहरान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया.