Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
06-Jan-2020

1 रेलवे में आईआरसीटीसी ने ट्रेन आरक्षण चार्ट की व्यवस्था ऑनलाइन कर दी है. यात्री ऑनलाइन देख सकेंगे की किस बोगी में कौन सी बस खाली है. इसे आईआरसीटीसी के श् चार्ट्स वैकेंसी श् विकल्प पर देखा जा सकेगा. 2 दिल्ली में पेट्रोल के दाम 9 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं. वहीं डीजल के दाम में 11 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. बीते 4 दिनों में पेट्रोल 40 पैसे और डीजल 55 पैसे महंगा हुआ है. 3 केंद्र सरकार ने 2020 - 21 के असेसमेंट ईयर रिटर्न के लिए आयकर फॉर्म में बदलाव किया है. अब ऐसे व्यक्तिगत करदाता जो संयुक्त तौर पर ऐसे घर के मालिक हैं जो साल भर में 1 लाख रुपए तक बिजली बिल भरते हैं, विदेश यात्रा में 2 लाख रुपए खर्च करते हैं या बैंक में जिनके एक करोड़ रुपए जमा हैं वह सालाना रिटर्न के लिए आयकर का सहज फार्म एक नहीं भर सकते. इसके लिए अलग से फॉर्म जारी किया गया है. 4 देश में 1 जनवरी के बाद जीएसटी पंजीयन के लिए आधार नंबर देना सभी व्यापारियों के लिए जरूरी हो गया है. वहीं गलत मद में जाने से अब पैसा ब्लॉक नहीं होगा बल्कि यह पैसा एक फार्म के जरिए सही मद में ट्रांसफर हो जाएगा. 5 राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण का फैसला पक्ष में आने के बावजूद साइरस मिस्त्री टाटा संस के चेयरमैन नहीं बनेंगे. मिस्त्री ने खुद इसका ऐलान किया है.