Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
07-Jan-2020

1 दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी गई है. 8 फरवरी को मतदान होगा और परिणाम 11 फरवरी को आएगा. दिल्ली में काम करने के आत्मविश्वास से लबरेज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि यदि उन्होंने काम किया है तो ही वोट देना वरना नहीं देना. 2 चुनावी घोषणा के साथ ही आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी शुरू हो गई है. गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने दिल्ली को दंगों में जला दिया है. उन्होंने एक जनसभा में कहा कि दोनों पार्टियां दिल्ली के युवाओं को गुमराह कर रही हैं. 3 जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने दंगा और सरकारी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने पर धारा 145, 147, 149, 151 और प्रॉपर्टी डैमेज एक्ट तीन के तहत केस दर्ज किया है. अभी मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया है, मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है. 4 कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की घटना के लिए सीधे-सीधे मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की आवाज दबा रही है. उन्होंने स्वतंत्र न्यायिक जांच की मांग की. राहुल गांधी ने कहा कि यह दिखाता है कि सरकार फासीवादी ताकतों के नियंत्रण में है. 5 शिवसेना ने राष्ट्रपति पद के लिए शरद पवार का नाम सुझाया है. पार्टी का कहना है कि वर्ष 2022 में विपक्ष को संयुक्त रूप से शरद पवार के नाम पर विचार करना चाहिए ताकि उन्हें राष्ट्रपति बनाया जा सके. 6 सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन तलाशने का काम पूरा हो गया है. सूत्रों के मुताबिक सुन्नी वक्फ बोर्ड को 15 जनवरी तक यह जमीन सौंपी जा सकती है. जमीन के लिए पांच स्थानों का विकल्प है. 7 मौसम विभाग ने सोमवार को कहा है कि देश में बीता साल 1901 के बाद सातवां सबसे गर्म साल रहा. हालांकि 2019 में गर्मी 2016 की तुलना में काफी कम रही. इससे पहले 2009 से लेकर 2018 को सबसे गर्म दशक बताया गया था. 8 बिहार के 17 शेल्टर होम में बच्चों के यौन शोषण के मामले में जल्द ही 25 जिला मजिस्ट्रेट और 46 सरकारी अधिकारियों पर गाज गिरने वाली है. इन पर अधिकारियों से मिलीभगत या घोर लापरवाही के आरोप लगे हैं. 9 पाकिस्तान में ननकाना साहिब की घटना का मुख्य आरोपी इमरान पुलिस की गिरफ्त में है. इमरान के परिवार पर एक सिख लड़की को अगवा कर उसका जबरन धर्म परिवर्तन कर परिवार के सदस्य से शादी कराने का आरोप है. प्रधानमंत्री इमरान खान ने गृह मंत्रालय से ननकाना साहिब हंगामे पर रिपोर्ट मांगी है. 10 चीन और पाकिस्तान की नौसेना ने कराची के पास अरब सागर में साझा नौसैनिक अभ्यास शुरू किया है. यह दोनों सेनाओं का छठवां नौसैनिक अभ्यास है. इसका मकसद समुद्री रास्तों से खतरों के मुकाबले की तैयारी करना बताया गया है