1 मेजबान भारत और श्रीलंका के बीच आज (मंगलवारध्7 जनवरी) को टी20 मैच खेला जाएगा. यह दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच है. भारत और श्रीलंका के बीच पांच जनवरी को गुवाहाटी में पहला टी20 मैच रद्द हो गया था. 2 ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 279 रन से हराया. मैच के बाद शेन वार्न ने ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग पर बात की और इसके लिए फंड जुटाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि वे इसके लिए राष्ट्रीय टीम की बैगी ग्रीन नीलाम करेंगे. 3 ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टी20 लीग में इन दिनों धमाकेदार क्रिकेट खेली जा रही है. दो दिन पहले न्यूजीलैंड के लियो कार्टर ने एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाने का कारनामा किया था. अब इंग्लैंड के टॉम बैंटन अपनी विस्फोटक पारी के लिए चर्चा में हैं. ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी ने सोमवार को बिग बैश लीग की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी लगाई. 4 इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन मेजबानो टीम को 438 रन का लक्ष्य दिया है. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने चौथे दिन जुझारू खेल दिखाया और दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 126 रन बना लिए थे. 5 हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले टीम इंडिया के पूर्व पेसर इरफान पठान ने जेएनयू में हुई हिंसा की कड़ी निंदा की है. इस हिंसा की हर तरफ कड़ी आलोचना हो रही है. इस हिंसा में 25 छात्र घायल हुए हैं.