Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
07-Jan-2020

1 निर्भया दुष्कर्मियों को 22 जनवरी को फांसी पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को निर्भया के चारों गुनहगारों का डेथ वारंट जारी कर दिया। जज ने कहा कि 22 जनवरी को सुबह 7 बजे सभी दोषियों को फांसी दी जाएगी। दोषी अक्षय, पवन, मुकेश और विनय के पास डेथ वारंट के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करने के लिए 14 दिन का वक्त है। 2 केरमान में जनरल सुलेमानी के जनाजे में 10 लाख लोग जुटे ईरान में मंगलवार को जनरल कासिम सुलेमानी के जनाजे में 10 लाख से ज्यादा लोग जुटे। ईरान के सरकारी न्यूज चौनल के मुताबिक, सुलेमानी के गृहराज्य केरमान में सुपुर्दे खाक से पहले ही भगदड़ मच गई। इसमें 35 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं, 48 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हुए। 3 करोड़ों लोग 8 जनवरी को करेंगे हड़ताल! केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ‘श्रम विरोधी नीतियों’ के खिलाफ बड़ी ट्रेड यूनियनों ने 8 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल बुलाई है. इन ट्रेड यूनियन्स ने दावा किया है कि इस हड़ताल में करोड़ों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. 4 बजरंग दल और दुर्गावाहिनी का पाक उच्चायुक्त के सामने प्रदर्शन पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर 3 जनवरी हुए पथराव और सिख युवक की हत्या के विरोध में दिल्ली में विरोध प्रदर्शन हुआ। मंगलवार को बजरंग दल और दुर्गावाहिनी समर्थकों ने पाकिस्तान उच्चायुक्त के सामने प्रदर्शन किया। 5 राजस्थान - अस्पतालों में बच्चों की मौत पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया राज्य के सरकारी अस्पतालों में बच्चों की मौत पर राजस्थान हाईकोर्ट ने मंगलवार को स्वतरू संज्ञान लिया। अदालत ने 2017 में बच्चों की मौत से जुड़े एक केस की सुनवाई के दौरान इस पर नोटिस लिया। कोर्ट ने राज्य सरकार से बच्चों की मौत का कारण पूछते हुए रिपोर्ट तलब की। 6 निर्भया कांडः फैसले के बाद छलके मां के आंसू निर्भया केस में दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले के बाद निर्भया की मां की आंखों में खुशी और इंसाफ मिलने के आंसु आ गए। निर्भया की मां आशा देवी ने सात साल के संघर्ष के बाद मिले इंसाफ पर ना सिर्फ अपना संतोष जारी किया बल्कि ये भी कहा कि जब दोषियों को फांसी दी जाएगी देशभर के लोगों का कानून के प्रति भरोसा बढ़ेगा। 7 श्रछन्ैन् अध्यक्ष आइशी घोष समेत 19 छात्रों पर थ्प्त् जवाहर लाल नेहरू यूनिर्वसिटी में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष आइषी घोष समेत 19 छात्रों के खिलाफ थ्प्त् दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक यह एफआईआर सुरक्षाकर्मियों से मारपीट करने और सर्वर रूम में तोड़फोड़ करने को लेकर की गई है। 8 सेंसेक्स 193 अंक की बढ़त के साथ 40869 पर शेयर बाजार पिछले दो सत्रों की गिरावट के बाद मंगलवार को फायदे में रहा। सेंसेक्स 192.84 अंक की बढ़त के साथ 40,869.47 पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 59.90 प्वाइंट ऊपर 12,052.95 पर हुई।